Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल की सुरक्षा मे चूक का बड़ा मामला सामने आया है. सोमवार को एक अनजान शख्स बिना इजाजत के गर्भ गृह में प्रवेश कर गया. हैरानी की बात यह है कि उस दौरान मंदिर के अंदर कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
Trending Photos
MP News: उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से सोमवार को सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. यहां सुबह महाकाल मंदिर के प्रतिबंधित गर्भ गृह क्षेत्र में बगैर इजाजत के एक युवक पहुंच गया. हालांकि, वहां मौजूद पुजारियों ने युवक को बाहर किया. बड़ा सवाल यह है कि महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद युवक गर्भ गृह तक कैसे पहुंचा गया.
सुरक्षा में चूक का मामला सामने आते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके लिए अब मंदिर समिति भी पुलिस से शिकायत की है. लापरवाही करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. बता दें कि उज्जैन महाकाल मंदिर में रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में गर्भ गृह तक जाने के लिए विशेष प्रोटोकॉल और प्रशासनिक अनुमति की आवश्यकता होती है. इस तरह सुरक्षा घेरे को तोड़कर किसी व्यक्ति का गर्भ गृह तक पहुंचना बड़ी लापरवाही को उजागर करता है.
सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई
इस मामले में मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने नंदी हॉल के प्रभारी कमल जोशी और प्रहलाद भावसार को लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया है. इतना ही नहीं क्रिस्टल कंपनी के गार्ड सोहन डाबी और अंकित को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जो शख्स महाकाल के गर्भ गृह में घुसा वह मानसिक रूप से कमजोर है. वह सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कर गया था. युवक ने गर्भ गृह के नियमों के विपरीत धोती और सोला भी नहीं पहना था. इस कारण पुजारियों ने उसे पकड़कर तुरंत बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें- आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, इंदौर गैस लीक मामले ने दिलाई भोपाल गैस कांड की याद
महामंडलेश्वर के साथ घुसा था शख्स
जिन सुरक्षाकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है उन्हें भी चेतावनी दी गी है कि अगर संतोषजनक उत्तर नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक महामंडलेश्वर अपने शिष्यों के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यह युवक भी आ गया. इनके साथ ही गर्भ गृह में घुस गया.
उज्जैन से चंद्रशेखर सोलंकी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!