आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, इंदौर गैस लीक मामले ने दिलाई भोपाल गैस कांड की याद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2609275

आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, इंदौर गैस लीक मामले ने दिलाई भोपाल गैस कांड की याद

Indore News: इंदौर बायपास के पास एक टैंकर से केमिकल लीक हो गया. इससे राहगीरों की आंखों में जलन होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

 

आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, इंदौर गैस लीक मामले ने दिलाई भोपाल गैस कांड की याद

Madhya Pradesh News In Hindi: इंदौर बायपास पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एक टैंकर से अचानक ज्वलनशील गैस (अमोनिया) लीक होने लगी. इस रिसाव के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अमोनिया गैस की गंध इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों की आंखों, गले में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इस हादसे ने भोपाल गैस कांड की याद दिला दी.

यह भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन के लिए राज्य स्तरीय टीम गठित, इंदौर महापौर को मिली नई जिम्मेदारी

टैंकर से भारी केमिकल का रिसाव
दरअसल, जिले के तेजाजी नगर बाईपास के पास एक टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया. इससे राहगीरों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. सड़क दोनों तरफ से जाम हो गई थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर केमिकल का असर कम करने की कोशिश की. काफी देर तक रिसाव होता रहा. घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुई. घटना के बाद दोनों तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया.

लिक्विड अमोनिया घातक केमिकल
पुलिस ने बताया कि लिक्विड अमोनिया के रिसाव से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. पुलिस ने बताया कि लिक्विड अमोनिया एक खतरनाक केमिकल है और यह किसी की जान भी ले सकता है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए इस केमिकल को नष्ट कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह लिक्विड अमोनिया पीथमपुर भेजा गया था. टैंकर में 80 फीसदी पतला लिक्विड अमोनिया था.

यह भी पढ़ें: MP High Court: हाईकोर्ट का आदेश, लिव इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा!

आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ
बता दें कि शहर में टैंकर से गैस लीक होने की घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. इस हादसे के दौरान बचाव कार्य में लगे कई पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए. उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई. पुलिसकर्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों की हालत अब स्थिर है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए और सतर्क हो गई हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news