MP High Court: हाईकोर्ट का आदेश, लिव इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2608940

MP High Court: हाईकोर्ट का आदेश, लिव इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा!

MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने प्रेमी जोड़े की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने प्रेमी जोड़े के फैमिली वालों को निर्देशित किया है कि प्रेमी जोड़े की स्वतंत्रता में कोई बाधा पैदा नहीं करें.

MP High Court: हाईकोर्ट का आदेश, लिव इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा!

MP High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने उस प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. जिन्होंने परिजनों से ही अपनी जान को खतरा बताया था. ग्वालियर खंडपीठ ने लड़की के परिजनों को भी निर्देशित किया है कि वह प्रेमी जोड़े की स्वतंत्रता में कोई बाधा पैदा नहीं करें. अगर ऐसी कोशिश होती है तो प्रेमी जोड़ा पुलिस की मदद ले सकता है. 

बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा अलग-अलग धर्म के हैं. लड़की ने अपना धर्म बदलने के लिए आवेदन भी कर दिया है. इसको लेकर अधिवक्ता का कहना है कि दिल्ली में चल रही इस प्रक्रिया के पूरा होते ही दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगें.

जानिए कैसे शुरू हुई कहानी
दरअसल, अशोकनगर की रहने वाली शिफा का ग्वालियर में रहने वाले अजेंद्र से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था. बाद में दोनों की ओर से बातचीत बढ़ी और यह संपर्क जल्द ही प्रेम संबंधों में बदल गया. जब लड़की शिफा के घर वालों को इस प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उन्होंने उसका घर से निकलना बंद कर दिया. आनन फानन में उसकी शादी शिफा की उम्र से कहीं बड़े व्यक्ति से कर दी. यह शादी 12 जनवरी को तय थी.

शिफा को मिल रही धमकियां
इस बीच शिफा ने अपने प्रेमी अजेंद्र को पूरा वाक्या सुनाया. इसके बाद वह भाग कर ग्वालियर आ गई. तब से दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. इस बीच शिफा को उसके परिवार की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थी. इसको देखते हुए प्रेमी जोड़े ने अपने वकील के जरिए हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई. इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देशित किया है कि प्रेमी जोड़े को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए.वअगर लड़की के घर वाले अथवा अन्य कोई उन्हें परेशान करो तो उसकी शिकायत दर्ज की जाए.

एक दो दिन में पूरी हो जाएगी शादी की रस्म
उल्लेखनीय है कि प्रेमी जोड़ा विपरीत धर्म से है इसलिए लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए दिल्ली में आवेदन कर दिया है. वहां से धर्म परिवर्तन होते ही इस बालिग जोड़े का प्रेम विवाह संपन्न कराया जाएगा. अधिवक्ता मोहित भदोरिया का कहना है कि शादी की रस्में एक-दो दिन बाद पूरी हो जाएगी.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया ग्वालियर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news