रायपुर में राजभवन के पास हंगामा, परिवार ने आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने शांत कराया मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2600761

रायपुर में राजभवन के पास हंगामा, परिवार ने आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने शांत कराया मामला

Raipur News: रायपुर में एक मकान खाली कराने के दौरान विवाद देखने को मिला है, यहां पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मकान खाली कराने गया था तो यहां परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया. 

रायपुर की खबरें

Chhattisgarh News: रायपुर में राजभवन के पास उस वक्त हंगामा मच गया, जब यहां एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस मकान को लेकर यह विवाद वह राजभवन के पास ही बना हुआ है, जिसके पट्टे को लेकर विवाद की स्थिति दिख रही थी. ऐसे में इस मकान को खाली कराया जा रहा था, इसी दौरान परिवार के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. 

पट्टे को लेकर दिखा विवाद 

बताया जा रहा है कि राजभवन के पास जो कच्चा मकान बना है, उसके पट्टे को लेकर विवाद है. फिलहाल जो परिवार इस मकान में रह रहा था, उसे कोर्ट के आदेश पर यह मकान खाली करने का आदेश मिला था, ऐसे में जब राजस्व विभाग का अमला मकान खाली करवाने पहुंचा तो यहां विवाद शुरू हो गया. क्योंकि परिवार ने मकान न खाली करने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जबकि आत्मदाह की कोशिश भी की. परिवार का मुखिया मकान की छत पर चढ़कर हंगामा कर रहा था, हालांकि एसडीएम ने मामले में समझाकर शांत कराया. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर, बिलासपुर और कोरबा से गुजरने वाली 9 ट्रेनें 4 दिन के लिए कैंसिल, देखें लिस्ट

मकान में रहने वाली महिला का कहना है कि उसके ससुर ने 40 साल पहले यह मकान लिया था, लेकिन जिससे यह मकान लिया था उसके परिजन फर्जी पट्टा बनवाकर ले आए और अब मकान खाली कराने की बात कह रहे हैं. ऐसे में इस मामले में दोनों परिवार आमने-सामने आ गए थे. 

विवाद की बनी स्थिति 

मकान खाली कराने पहुंचे राजस्व अमले से परिवार के लोग भिड़ गए, ऐसे में यहां विवाद की स्थिति बन गई. दरअसल, राजभवन नजदीक होने की वजह से विवाद न हो इसलिए पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभाला और परिवार को समझाइश दी है. 

रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः पत्रकार की हत्या में बीजेपी ने लिया कांग्रेस का नाम, परिवार को 10 लाख देगी सरकार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news