MP Panchayat Secretary: मध्य प्रदेश में पंचायत सचिवों के लिए सरकार ने एक नई शुरुआत की है, जो भोपाल और विदिशा जिले से हो गई हैं.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में पंचायत विभाग में सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा फायदा प्रदेश के पंचायत सचिवों को होने वाला है, क्योंकि अब प्रदेश के पंचायत सचिवों को एक जिले से दूसरे जिले में नियुक्तियां मिल सकेगी. इससे पहले तक जिस जिले में उनका चयन होता था उन्हें वहीं सेवाएं देनी होती थी, लेकिन पंचायत विभाग ने यह बदलाव किया है. इसकी शुरुआत भोपाल जिले से हुई है जहां विदिशा जिले के पंचायत सचिवों का ट्रांसफर भोपाल में किया गया है.
विदिशा के 10 सचिव भोपाल में नियुक्तियां
मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के 10 युवा पंचायत सचिवों को भोपाल जिलें में नियुक्तियां दी गई हैं. बताया जा रहा है कि अब प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की नियुक्तियां की जाएगी, हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना बन रही है कि पंचायत सचिवों की नियुक्तियां आसपास के जिलों में होगी. बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले साल ही एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति देने का मामला क्लीयर किया था. क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में पंचायत सचिवों के पद खाली पड़े हुए हैं, ऐसे में सरकार यह सुविधा शुरु कर रही है, ताकि जिस जिले में पंचायत सचिवों की कमी है. उन्हें पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः पटौदी खानदान की करोड़ों की संपत्ति सरकार के कब्जे में आएगी ! सैफ हैं आखिरी नवाब
अनुकंपा नियुक्तियां भी मिलेगी
पंचायत सचिवों को एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्तियां भी मिलेगी, इसके लिए 21 जून 2024 को पंचायत विभाग ने पहले ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके बाद पंचायत विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी थी. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में पंचायत विभाग के पद खाली पड़े हैं, बताया जा रहा है कि सरकार इन्हीं जिलों से शुरुआत करने जा रही है. बता दें कि पहले यह नियम था कि जिस जिले में पद खाली है, अनुकंपा नियुक्ति उसी जिले में होती थी, ऐसे में अनुकंपा नियुक्ति लेने के लिए युवाओं को भटकना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दूसरे जिलों में मिल जाएगी.
पंचायत विभाग में काम
दरअसल, पंचायत विभाग में काम का लोड बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सरकार ने यह सुविधा शुरू करने की तैयारी की है. भोपाल जिला पंचायत प्रदेश की पहली ऐसी जिला पंचायत बन गई है, जहां दूसरे जिलों से आने वाले सचिवों की नियुक्तियां हुई हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही सभी जिलों में पंचायत सचिवों को इसी तरह से नियुक्तियां मिलेगी. इससे पंचायत सचिवों को भी आसानी होगी.
ये भी पढ़ेंः अजब MP के गजब रिश्ते!, पालतू कुत्ते की हुई मौत, मालिक ने कराया मुंडन, 1 हजार लोगों ने तेरहवीं में किया भोजन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!