Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने जहां पर एक तरफ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर भी हमला बोला, उन्होंने क्या कुछ कहा जानते हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh News: कांग्रेस फेल विद्यार्थी, दूसरे को फेल बता रही है, इससे हास्यास्पद और क्या हो सकता है.... छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय की सरकार को एक साल हो गया. इस समय ये राज्य की सबसे चर्चा में रही खबर है. इस बीच अपना फर्ज निभाते हुए कांग्रेस ने सरकार की कमियां बताई तो बीजेपी तिलमिला गई. डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि अभी भी कांग्रेस के नेताओं की आंखों से इटालियन चश्मा नहीं उतर रहा है. जो कांग्रेस खुद फेल विद्यार्थी है, वो दूसरे को फेल बता रही है. साव ने कहा कांग्रेस के इस बयान से ज्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है.
कांग्रेस ने की थी टिप्पणी
बता दें कि विष्णुदेव साय सरकार के एक साल के कामकाज पर कांग्रेस ने टिप्पणी की थी. काम को पासिंग मार्क वाला भी नहीं बताने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार कर खरी खोटी सुना दी और कहा एक फेल विद्यार्थी दूसरे को फेल बता रहा है, इससे हास्यास्पद और क्या हो सकता है. अभी भी कांग्रेस नेताओं की आंखों से इटालियन चश्मा नहीं उतर रहा है.
संवर रहा है छत्तीसगढ़
डॉ चरणदास महंत के छत्तीसगढ़ पर कर्ज वाले बयान पर अरुण साव ने कहा 5 साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा करने वाले थोड़ा इंतजार करें. छत्तीसगढ़ बढ़ रहा है और संवर रहा है. इन्हें उत्सव में शामिल होना चाहिए. वहीं नगरीय निकाय चुनाव और कांग्रेस में खींचतान पर तंज कसते हुए साव ने कहा ये आपस में लड़ेंगे और झगड़ेंगे. जनता इनके लड़ाई का मजा ले रही है. और भारतीय जनता पार्टी को जिताएगी. कांग्रेस दावे बड़ी बड़ी करती है लेकिन दावे फेल हो जाते हैं. कांग्रेस की दुर्दशा हो चुकी है. आपस में कांग्रेस नेता लड़ रहे हैं और अपनी राजनीति बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं
अरुण साव ने इसके अलावा राइस मिलर्स और सरकार के बीच गतिरोध बरकरार के मसले पर साव ने कहा अधिकांश मांगे हमने मान ली है. सरकार उन्हें हर संभव सहयोग कर रही है. आने वाले समय में राइस मिलर्स भी निश्चित तौर पर सहयोग करेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!