शर्मनाक! लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं प्रिंसिपल, विधायक बोले- इज्जत पर बात आई तो काट देंगे...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1699208

शर्मनाक! लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं प्रिंसिपल, विधायक बोले- इज्जत पर बात आई तो काट देंगे...

मध्यप्रदेश के कटनी जिले बरही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके वर्मा पर कॉलेज की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल हमें कपड़े बदलते हुए देखते हैं, वहीं दिग्विजय सिंह ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय सट्टे का अड्डा बन गया है. छात्राओं ने उनसे भी शिकायत की थी.

शर्मनाक! लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं प्रिंसिपल, विधायक बोले- इज्जत पर बात आई तो काट देंगे...

नितिन चावरे/कटनी: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट में पूरे कटनी जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए है. इसके पीछे की वजह बरही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके वर्मा बताए गए है. जिनपर दिग्विजय सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

दरअसल हाल फिलहाल में बड़ी संख्या में मौजूद छात्राओं ने विधायक संजय पाठक से मिलकर कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ आरके वर्मा द्वारा कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है. गर्ल्स जब कपड़े बदलने जाती है तो उनके द्वारा अपने मोबाइल में वीडियो देखते हैं. यही नही उन्हे गलत नीयत से टच करते है.  पूरा वाक्या बीते कुछ दिनों का बताया गया जहां विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक अधिकारी, कर्मचारियों के साथ गेस्ट हाउस में विजयराघवगढ़ महोत्सव को लेकर बैठक ले रहे थे. इसी दौरान शासकीय कॉलेज बरही के प्राचार्य डॉक्टर आर.के. वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे.

प्राचार्य कपड़े बदलते हुए देखते हैं
कार्यक्रम के बीच में कॉलेज की छात्राओं ने विधायक संजय पाठक से मिलकर प्राचार्य डॉ. आर.के वर्मा की लिखित और मौखिक शिकायत करते हुए अपनी आपबीती बताई कि यदि लड़कियां कपड़े बदलती है तो सर के मोबाइल में सब दिखता है. गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगाए हैं. कोई बड़ा आयोजन होता है तो छात्राएं यहां पर कपड़े बदलती हैं. ऐसे कमरों में सीसीटीवी कैमरे भी बंद नहीं किए जाते. प्राचार्य लड़कियों के कपड़े बदलते देखते हैं.

 

विधायक ने दी काटने की धमकी
बच्चियों की बात सुनकर विधायक संजय पाठक ने उखड़ गए और प्राचार्य को काट डालने की धमकी दे डाली. हालांकि उनके द्वारा पूरे मामले सफाई देते हुए कहा गया कि सभी छात्राएं मेरी बेटी की उम्र की है. उनकी इज्जत पर बात आई तो मैं आवेश-वश काटने की बात कह गया. आगे विधायक पाठक ने कहा की मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया कि दिग्विजय सिंह जी से किसी ने शिकायत की है. हां मुझे शिकायत मिली थी. जिस पर मेरे द्वारा सीएम शिवराज जी को अवगत कराते हुए प्राचार्य को हटाने के साथ ही कठोर कार्यवाही की मांग की है. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच टीम भी गठित की गई है.

कैमरे वाली बात निकली सच
आपको बता दें कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तिलक राष्ट्रीय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के नेतृत्व में 5 सदस्यीय जांच टीम गठित किए थे. जिनके निर्देश मिलते ही जांच दल आज सुबह ही 11 बजे से शाम 5 बजे तक बरही महाविद्यालय पहुंचकर मौके से तकरीबन 150 लोगो के बयान लिए है. वहीं कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे वाली बात भी सच पाई गई. जांच टीम से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने भी आगे की कार्यवाही के लिए अतिरिक्त संचालक जबलपुर को पत्र लिखते हुए बरही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के वर्मा को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र पदस्थ करने की बात लिखा है.

Trending news