MSP Hike: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने धान, मक्का, सोयाबीन सहित 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम सर्मथन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है.
Trending Photos
MSP Hike: देश के किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के बाद धान, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, ज्वार और कपास सहित 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ा दी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है.
#WATCH | On Union Cabinet decisions, Union Information & Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw says, "The Cabinet has approved Minimum Support Price (MSP) on 14 Kharif season crops including Paddy, Ragi, Bajra, Jowar, Maize and Cotton." pic.twitter.com/OObQUGdC3s
— ANI (@ANI) June 19, 2024
14 खरीफ फसलों पर बढ़ाया MSP
PM नरेंद्र मोदी की कैबिनेट बैठक में खरीफ की 14 फसलों पर न्यूनतम सर्मथन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसमें धान, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, ज्वार, कपास समेत 14 फसलें शामिल हैं.
- धान पर 117 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब धान की कीमत 2300 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- तूर पर 550 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद तूर की कीमत 7550 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- उड़द पर 450 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद उड़द की कीमत 7400 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- मूंग पर 124 रुपए का MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद मू्ंग की कीमत 8682 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- कपास का नया MSP 7121 रुपए होगा, वहीं इसके दूसरी किस्म के लिए नया MSP 7521 रुपए प्रति क्विंटल होगा.
- मूंगफूली पर 406 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद मूंगफली की कीमत 6783 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- ज्वार पर 191 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद ज्वार की कीमत 3371 रुपए प्रति क्विटंल हो गई है.
- बाजरा पर 125 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद बाजरा की कीमत 2625 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- मक्का पर 135 रुपए MSP बढ़ाया गया है, जिसके बाद मक्का की कीमत 2225 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- सूरजमुखी पर MSP बढ़ने के बाद उसकी कीमत 7280 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- सोयाबीन पर MSP बढ़ने के बाद उसकी कीमत 4892 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
- तिल पर MSP बढ़ने के बाद उसकी कीमत 9267 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- 'आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. खरीफ फसल के लिए 14 फसलों पर कैबिनेट ने MSP को मंजूरी दी है. धान का नया MSP 2300 रुपए किया गया है, जो पिछली MSP से 117 रुपए अधिक है. कपास का नया MSP 7121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7521 रुपए पर मंजूरी दी है, जो पिछली MSP से 501 रुपए ज्यादा है.'