MP News Today: बजट से पहले आज शिवराज कैबिनेट की बैठक; कांग्रेस के महाधिवेशन में पहुंचेंगी प्रियंका; जानें और क्या होगा?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1585649

MP News Today: बजट से पहले आज शिवराज कैबिनेट की बैठक; कांग्रेस के महाधिवेशन में पहुंचेंगी प्रियंका; जानें और क्या होगा?

MP News Today 25 February 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में काफी कुछ अहम होने वाला है. दिनभर सीधी में हुए हादसे (Sidhi Accident) के अपडेट के साथ शिवराज कैबिनेट बैठक (CM Shivraj Cabinet Meting) से बड़ी खबर निकलकर सामने आ सकती है. वहीं रायपुर में महाधिवेशन (congress convention) से खबरों की सिलसिला जारी रहेगा. जानिए और क्या होना है खास?

MP News Today: बजट से पहले आज शिवराज कैबिनेट की बैठक; कांग्रेस के महाधिवेशन में पहुंचेंगी प्रियंका; जानें और क्या होगा?

MP News Today 25 February 2023: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज कैबिनेट की बैठक (CM Shivraj Cabinet Meting) होने वाली है. इसमें कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं. इसके साथ ही सीधी हादसे (Sidhi Accident) पर दिनभर कुछ न कुछ अपडेट आएगा. वहीं खजुराहों में आज G-20 की आखिरी बैठक होगी. बात छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की करें तो यहां कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन (congress convention) जारी है. इसका आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) यहीं मौजूद होंगे. इसके साथ ही जानें आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में और क्या होने वाला है.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री

- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे. यहां वो कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसमेंकई बड़े फैसले हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां वो कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल रहेंगे.

कैसा रहेगा मौसम
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में हवा के पश्चिमी रूख की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसकी वजह से रात का पारा भी बढ़ रहा है. कई जिलों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है.

मध्य प्रदेश की खबरें

- सीधी के मोहनिया टनल में हुए हादसे पर आज दिनभर अपडेट जारी रहेगी. साथ ही घटना को लेकर सियासत भी हो सकती है. हम इसपर आपको दिनभर अपडेट देते रहेंगे.

- G20 ग्रुप की आखिरी बैठक, कई देशों के प्रतिनिधि आखिरी दिन खजुराहो में बैठेंगे. G20 के 40 सदस्य सुबह 5 बजे पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण करेंगे, 8.30 सुबह नाश्ता करने के बाद खजुराहो वापस जायेंगे.

- नई शराब नीति को लेकर होगा मुख्यमंत्री का सम्मान, सम्मान करेंगी पूर्व सीएम उमा भारती. सुरक्षा ,और हितों के अनुरूप आबकारी नीति का करेंगी स्वागत. माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति का आयोजन. रविन्द्र भवन में होगा कार्यक्रम. उमा भारती हैं समिति की अध्यक्ष

- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 12 बजे होगी कैबिनेट की बैठक. मंत्री वीडियो कॉनेफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेगे. होगा बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को साधने का प्लान

- विकास यात्रा का आखिरी दिन, प्रदेश में भर में विकास यात्रा के आखिरी दिन लोकार्पण और शिलान्यास के जरिये दी जाएंगी सौगात

छत्तीसगढ़ की खबरें

- कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का दूसरा दिन, प्रियंका गांधी महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचेंगी रायपुर.  24-26 फरवरी तक चलना है अधिवेशन

- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर, प्राइवेट यूनिवर्सिटी के 'युवा संवाद' कार्यक्रम में शामिल होंगे.

- भाजपा के आवास अधिवेशन का दूसरा और आखिरी दिन, पीएम आवास योजना को लेकर प्रदर्शन कर रही है भाजपा

Trending news