Poster Of The Day: मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को इंदौर पहुंच रही हैं. लेकिन उनका स्वागत कांग्रेस ने महंगाई डायन के पोस्टर लगाकर किया है.
Trending Photos
इंदौर/शिव शर्मा: इस चुनावी साल में मध्यप्रदेश में केंद्रीय नेताओं का आना जाना चुनाव के प्रचार (MP Assembly Election 2023) के सिलसिले में जारी है. इसी कड़ी में आज देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आने वाली हैं. इसको लेकर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के कुछ चौराहो पर बैनर लगाए हैं. इन बैनरों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत महंगाई डायन द्वारा करने की बात लिखी है.
गौरतलब है कि एमपी में इन दिनों तगड़ी पोस्टर पॉलिटिक्स चल रही है. इसी कड़ी में जो बैनर इंदौर में लगाए गए है, उनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष किया गया है, और पूछा गया है कि जिसमे 2014 से पहले गैस की टंकी के लिए प्रदर्शन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 1,150 रुपये पर चुप क्यों हैं?
Indore : चौक-चौराहों पर स्मृति ईरानी के पोस्टर, पोस्टर में सिलेंडर के दाम का जिक्र#MadhyaPradeshNews #MPPolitics #Indore #SmritiIrani
For More Updates : https://t.co/uXPUZQobFo pic.twitter.com/Gy1IoK682t
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) June 24, 2023
आज शहर के प्रमुख चौराहे जैसे रीगल चौराहा और रेस कोर्स रोड पर महंगाई डायन द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्टर कांग्रेस द्वारा लगाए गये. कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं, और उस समय गैस की टंकी मात्र 400 रुपये की हुआ करती थी. वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी. अब जब आज जब गैस की टंकी 1150 रुपए हैं, तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई भी नहीं निकल रहा है. इसी के विरोध में कांग्रेस ने आज उनके इंदौर आगमन पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का स्वागत के लिए पोस्टर लगवाए है.
महंगाई डायन लिखा गया
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि पोस्टर पर महंगाई डायन के साथ स्मृति ईरानी हैं. दूसरी ओर गैस की टंकी है. जिस पर 2014 के भाव और 2023 के भाव लिखे है. पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है?