Metrology Department Ujjain: उज्जैन में ड्राय फ्रूट की दुकान से खरीदे पैकेट में 8 ग्राम कम काजू निकला तो ग्राहक ने नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन और नापतोल विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है.
Trending Photos
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: (Ujjain News) शहर में नापतोल विभाग (Measurement Department) की एक कार्रवाई चर्चाओं में है. बता दें कि शहर के फ्रीगंज मार्केट (Freeganj Market) में कमला नेहरू मार्ग पर स्थित लादू मल जैन एंड संस के नाम से ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की एक दुकान है, जहां के कर्मियों ने ग्राहक के कहने पर 250 ग्राम सॉलिटेयर ड्राई फ्रूट्स का पैकेट दिया. पैकेट में 8 ग्राम ड्राई फ्रूट्स (काजू-पिस्ता) कम निकला तो ग्राहक ने जागरूकता दिखाई और नेशनल कंज्यूजमर हेल्पलाइन (National Consumer Helpline) पर और नापतोल विभाग (Measurement Department) के कार्यालय (Office) में शिकायत (Complaint) कर दी.
यही नहीं विभाग को जय शिव किराना नामक दुकान से भी ऐसी ही एक शिकायत मिली. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने टीम के साथ दबिश दी और नापतौल विभाग ने लादूमल एंड संस व जय शिव किराना दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवााई है.
जानिए क्या कहा नापतौल विभाग अधिकारी ने
नापतौल निरीक्षक संजय पाटनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में इंदौर रोड निवासी अरविन्द सिंह ने गुरुवार को फ्रीगंज के कमला नेहरू मार्ग स्थित लाधूमल जैन एंड संस से 250 ग्राम के साल्टेड ड्रायफ्रूट्स के पैकेट खरीदे थे. दुकान पर ही जब अरविंद ने पैकेट तोला तो उसमें वजन कम निकला. इसकी शिकायत अरविंद ने उज्जैन के नापतौल विभाग को की.
इस दुकानदार के खिलाफ हुई कार्रवाई
दोपहर में दूकान पर पहुंचकर काजू और पिस्ता के पैकेट की जानकारी ली तो 250 ग्राम के पैकेट में कुछ वजन कम आया. पैकेट पर उत्पादक और विक्रेता की जानकारी के साथ वस्तु का मूल्य भी लिखा हुआ नहीं पाया गया. इस पर काजू, पिस्ता के पैकेट सेम्पल के रूप में लिए गए हैं. प्रकरण दर्ज करवाया है, वहीं एक और जगह कार्रवाई की है. जिसके दुकान का नाम जय शिव किराना है.
ये भी पढ़ेंः MP News: गोवा की तर्ज पर उज्जैन में लांच होगा e-bike, महाकाल के भक्तों को मिलेगी ये सुविधा