मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan ने नीति आयोग NITI Aayog की बैठक में कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मध्य प्रदेश Madhya Pradesh 550 बिलियन डॉलर 550 billion economy का योगदान देगा. क्योंकि मध्य प्रदेश तेजी से विकास की तरफ अग्रसर है.
Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan ने बड़ा बयान दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थ-व्यवस्था India 5 trillion dollar economy बनाने में मध्य प्रदेश में बड़ा योगदान देगा. इस काम काम के लिए मध्य प्रदेश 550 बिलियन डॉलर का योगदान देगा. इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी.
मध्य प्रदेश की 19.74 प्रतिशत विकास दर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थ-व्यवस्था बनाने में एमपी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देगा क्योंकि मध्यप्रदेश ने 19.74 प्रतिशत विकास दर हासिल की है. जल्द ही प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मध्यप्रदेश में मातृभाषा में अध्ययन और अध्यापन पर जोर दे रहा है. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में मध्यप्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है. ''
नीति आयोग की बैठक में सीएम शिवराज ने बताया कि ''प्रदेश में वर्ष 2020 में ही आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप विकसित कर लिया गया था. मध्य प्रदेश ने वर्ष 2021-22 में 19.74 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है. प्रदेश सकल घरेलू उत्पाद का 4 प्रतिशत पूंजीगत व्यय कर रहा है और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पूंजीगत व्यय के लिए 48 हजार 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कृषि विविधीकरण और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जबकि डिजिटल एग्रीकल्चर के प्रयोग भी किए जा रहे हैं.
एमपी को लॉजिस्टिक हब बनाने का काम शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश को लॉजिस्टिक हब logistics hub बनाने का काम शुरू हो गया है. प्रदेश में लगभग 600 करोड़ रुपये की अनुपयोगी सम्पत्तियों को चिन्हित कर मॉनेटाइज किया जा चुका है, जीआईएस और अन्य तकनीकों का उपयोग कर सभी शहरों में विकास योजना तैयार की जा रही है और पीएम गतिशक्ति में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और लॉजिस्टिक हब तैयार करने का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नगरीय विकास में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए "नगर गौरव दिवस" का आयोजन किया जा रहा है। सभी नगरीय निकायों में 23 सेवाएं ऑनलाइन प्रदाय की जा रही हैं. भारत के विकास में मध्य प्रदेश पूरा योगदान दे रहा है.
2029 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत
बता दें कि विश्व मुद्रा कोष में बताया गया कि भारत 2029 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. आईएमएफ के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक डेटाबेस में जारी किया गया है. इस रिपोर्ट का आंकड़ा बताता है कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर वित्तीय वर्ष 2028 में 4.92 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ता हुआ दिख रहा है. ऐसे में साल 2028 के बाद ही भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन पाना संभव है. आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2029 में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी को पार कर पाएगा.
ये भी पढ़ेंः इंदौर भोपाल में BJP ने नगर निगम अध्यक्ष प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए किसे मिला मौका