MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम साय ने किया छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का शुभारंभ, उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा; पढ़ें लाइव खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2549964

MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम साय ने किया छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का शुभारंभ, उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा; पढ़ें लाइव खबरें

MP News Live Updates: आज 9 दिसंबर दिन सोमवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम साय ने किया  छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का शुभारंभ, उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा; पढ़ें लाइव खबरें
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 9 December 2024 LIVE: आज 9 दिसंबर दिन सोमवार है.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. वहीं राजधानी भोपाल समेत एमपी के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है.  इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

09 December 2024
14:58 PM

Speaker Narendra Singh Tomar: स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर को नोटिस जारी

इंदौर हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और विधायक निर्मला सप्रे को जारी किया नोटिस.

बीना विधायक निर्मला सप्रे के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने लगाई थी याचिका.

निर्मला सप्रे की विधायकी को निरस्त करने के लिए पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस.

13:45 PM

Speaker Narendra Singh Tomar: स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर को नोटिस जारी, 10 दिन के अंदर देना होगा जवाब.

13:34 PM

Bijapur News: 27 आश्रम बच्चे एक साथ बीमार

बीजापुर के धनोरा आश्रम में एक साथ 27 बच्चे बीमार हो गए हैं. इनमें से  9 गंभीर बच्चों को ICU में भर्ती किया गया है. बाक़ी बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि अधीक्षक की लापरवाही से बच्चे से बीमार हुए हैं. 

12:55 PM

Balrampur News: बलरामपुर में हाथी का उत्पात

बलरामपुर के बिशनपुर गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. यहां हाथी ने दो किसान के घर को तोड़ा घर में रखे अनाज को भी चट कर गया. 

12:22 PM

Chhattisgarh News: सीएम साय ने किया  छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारम्भ किया. अटल विहार योजना से जरूरतमंदों को किफायती दर पर आवास उपलब्ध होगा.

12:04 PM

Ratalam News: स्कूली ऑटो और बाइक की भिड़ंत

रतलाम जिले के बाजना बांसवाड़ा मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो और सामने से आ रही बाइक में भिड़ गई. इस दुर्घटना में एक 9 वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत हो गई है, वही अन्य बच्चे घायल हो गए है. बाइक सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है.

11:37 AM

 IRCTC का सर्वर डाउन

भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग सब बंद है. IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर Downtime का मैसेज आ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं. अभी तक इस बारे में आईआरसीटीसी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

11:34 AM

Murain News: स्कूल बस में लगी भीषण आग

मुरैना के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रखी एकेडमी हाइट स्कूल की बस में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

11:05 AM

Chhattisgarh News:  जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा. 13 दिसंबर को रायपुर आएंगे जेपी नड्डा. विष्णुदेव साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड. साइंस कॉलेज ग्राउंड में भाजपा की होगी आमसभा. आमसभा में एक साल के भाजपा सरकार के कामकाज को बतायेंगे नडा. भाजपा संगठन और सरकार जुटी तैयारी में.

10:45 AM

MP News: उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा
उज्जैन के कायथा गांव में बीती रात हुआ भीषण सड़क हादसा.एक्सयूवी कार पेड़ से टकराई हादसे में 2 की हुई मौत. कार को काटकर घायलों को निकाला बाहर. हादसे में दो की मौत और दो घायल बताए जा रहे हैं. कर में सवार परिवार नागदा से मक्सी जा रहा था.

 
10:00 AM

Damoh News: दमोह में बड़ा सड़क हादसा
​दमोह से बड़ी खबर है जहां दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर एक मिनी बस नदी के. पुल से नीचे गिर गई है और इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं जिनमे से दो गम्भीर मरीजो को जबलपुर रेफर किया गया है. देर रात करीब ढाई बजे जबलपुर की तरफ से आ रही मिनी बस नोहटा पुल के नीचे गिर गई इस बस में सवार लोग जबलपुर से मथुरा तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे थे. 

 

 

09:25 AM

Bhopal News: ड्राइवर को शराब पिलाकर कंटेनर ट्रक ले कर भागे बदमाश
​ड्राइवर को शराब पिलाकर कंटेनर ट्रक में भरा लाखो का सामान बदमाशों ने लूटा. 11 मील टोल के पास ड्राइवर को शराब पिलाकर कंटेनर ट्रक ले कर भागे. ड्राइवर ने वारदात की जानकारी कंटेनर ट्रक के मालिक को रास्ते में फोन कर दी. जानकारी देने के बाद ड्राइवर भी हुआ लापता. कंटेनर ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में लावारिस हालात में मिला. कंटेनर ट्रक में लाखो सामान बदमाश ले भागे. बिलखिरिया थाना क्षेत्र का मामला.

09:00 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी के लिए सरकार ने 3 नामों का पैनल दिल्ली भेजा
​छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी के लिए सरकार ने 3 नामों का पैनल दिल्ली भेजा. जानकारी के मुताबिक नये डीजीपी के लिए अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम भेजा गया. ये तीनों अधिकारी पहले ही डीजी प्रमोट हो चुके हैं. फरवरी के पहले हफ्ते में वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल हो रहा है खत्म. जुनेजा को सरकार ने दिया था 6 महीने का एक्सटेंशन.

08:30 AM

Surguja News: चलती ट्रक में लगी आग
​चलती ट्रक में लगी आग. सामान लोड कर रायपुर से अंबिकापुर की तरफ आ रही थी ट्रक. अंबिकापुर बिलासपुर NH 130 पर ट्रक में लगी आग. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू. एक टला बड़ा हादसा. अंबिकापुर शहर के ग्राम मेंड्राकला के पास चलती ट्रक में लगी थी आग. नहीं हुई कोई जन हानि.

08:05 AM

Satna News: सतना जिले के कोठी नगर परिषद् की बड़ी लापरवाही
​सतना जिले के कोठी नगर परिषद् की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोठी में एक चार साल की मासूम बच्ची आठ फीट गहरी खुली नाली में गिर गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची का रेस्क्यू किया और उसे बाहर निकाला. बच्ची को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत कोठी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा कोठी शहर में जगह-जगह खुली नालियों के कारण हुआ जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

07:25 AM

Chhattisgarh Weather:  प्रदेश में एक दो दिनों बाद बढ़ेगी ठंड
​प्रदेश में एक दो दिनों बाद बढ़ेगी ठंड. रायपुर, जगदलपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई स्थानों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा की गई दर्ज. अंबिकापुर को छोड़कर प्रदेश के लगभग सभी जगह पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक. प्रदेश में आज भी छाए रहेंगे बादल. कुछ जगहों पर होगी हल्की बारिश. आने वाले दिनों में दो से तीन डिग्री तक न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट. तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड. मौसम विभाग ने जताया अनुमान.

07:23 AM

MP News: मध्य प्रदेश में कल से कड़ाके की ठंड का दौर 
​मध्य प्रदेश में कल से कड़ाके की ठंड का दौर होगा शुरू.वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश में बर्फीली हवाएं आएंगे. दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरेगा. भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड गिरेगी. शनिवार रविवार की रात ग्वालियर राजगढ़ सबसे ठंडा रहा यहां पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

06:55 AM

Chhattisgarh News: दो जिलों के दौरे पर सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सरगुजा जिले के दौरे पर. मुख्यमंत्री सरगुजा को देंगे 495 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना का होगा शुभारंभ. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में ज़िला अस्पताल एमसीबी का करेंगे लोकार्पण और 549 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात.

Trending news