MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन आज मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', रायपुर में 2 दिन में तीसरी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2521767

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन आज मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', रायपुर में 2 दिन में तीसरी हत्या

MP News Live Updates: आज 20 नवंबर दिन बुधवार है. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंत्रियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखेंगे. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन आज मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', रायपुर में 2 दिन में तीसरी हत्या
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 20 November 2024 LIVE: आज 20 नवंबर दिन बुधवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज मंत्रियों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे. सीएम ने सभी मंत्रियों को शाम 7 बजे फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही सीएम गुजरात में एक स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

20 November 2024
19:09 PM

Raipur News
नवा रायपुर इंद्रावती भवन में ज्वाइंट डायरेक्टर रैंक के एक अधिकारी को एसीबी की टीम ने एक लाख रूपए लेते रंगे हाथों किया ट्रैप. 
मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंद्रावती भवन के चौथे मंजिल से किया गिरफ्तार.
विभाग के ही इंजीनियर से डिपार्टमेंटल इंक्वायरी सेटल करने के ऐवज में मांगी थी रिश्वत.

 

14:22 PM

Raipur News: ईडी का बड़ा एक्शन
बिटक्वाइन मामले में ईडी का एक्शन. ईडी टीम जांच के लिए पहुंची गौरव मेहता के घर. बिटक्वाइन मामले में आया है गौरव मेहता का नाम.

13:21 PM

Guna News: गुना में बड़ी घटना 
गुना में खड़े ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. ट्रेलर सीमेंट से भरा हुआ था. यह ट्रेलर रातभर से बीज निगम के पास खड़ा हुआ था और सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई. मौके पर पहुंची 2 फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.कैंट थाना क्षेत्र के बीज निगम के पास की घटना है.

11:27 AM

MP News: सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे कर्मचारी
मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे. भोपाल नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने अपने ही संगठन के खिलाफ खोला मोर्चा. लगभग तीन हज़ार से ज़्यादा कमर्चारियों ने शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी छोडेंगे संघ का साथ. संगठन की बैठक में पदाधिकारियों को कुत्ता बोलने पर हुआ बवाल.

 
 
11:25 AM

Raigarh News: NTPC तिलाईपाली के भू- प्रभावित किसान कर रहे आंदोलन
NTPC तिलाईपाली के भू- प्रभावित किसान कर रहे आंदोलन. रोजगार, सहित जंगली वनोपज से होने वाले लाभ की मुआवजा की कर रहे मांग. रायकेरा ntpc रेल कारीडोर में कर रहे आंदोलन. 8 गांव के प्रभावित किसान हैं आदोलन में शामिल. बीते दो दिनों से किसानों ने रेल पटरियों में बैठकर  रोका था रेल.आज सुबह एसडीएम और थाना प्रभारी घरघोड़ा ने मौके पर समझाइए देकर किया हड़ताल खत्म, रायकेरा ,बैगाडेरा, बिछिनारा , रामपुर, चोटीगुढा़ , तिलाईपाली, कुधुरमहौआ के किसान हैं शामिल. कोल परिवहन करने वाले गाडियों को भी रोका.

10:36 AM

Bhopal News: राजधानी के हालात चिंताजनक
राजधानी भोपाल के हालात चिंताजनक, राजधानी भोपाल में बढ़ रहा प्रदूषण.भोपाल में AQI 300 पर पहुंचा. भोपाल के अरेरा कॉलोनी और टीटी नगर में AQI 300 पर पहुंचा.लोगों की सेहत पर भी पढ़ रहा अब असर.पराली जलाने में मध्य प्रदेश की स्थिति सबसे खराब.भोपाल के लोग बोले हालात बिगड़ते जा रहे हैं प्रदूषण बढ़ता जा रहा लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे. बढ़ते प्रदूषण के कारण भोपाल शहर भी अब धुंधला दिखाई देने लगा.

10:28 AM

Shivpuri News: किसानों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
​शिवपुरी जिले के किसान डीएपी खाद की चाहत में किसानों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में खाद के लिए कतार में लगे किसान एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में किसानों के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे हैं. वीडियो सोमवार की सुबह कोलारस कस्बे के तहसील कार्यालय का बताया जा रहा है.

09:37 AM

Ratlam News:  देर रात मचा बवाल 
रतलाम जिले के बड़ावदा में देर रात कोहराम मचा, बाजार में शुरू हुआ दो पक्षों का विवाद थाने तक नहीं थमा, बाजार में एक बाइक पर लाठियां बरसाते लोगो का वीडियो सामने आया,जहां पुलिस के सायरन बजाती रही लेकिन बाइक पर तोड़फोड़ करने वाले बेख़ौफ़ बाइक तोड़ते रहे, वहीं थाने में भी पुलिस के सामने दोनों पक्षों के लोग हाथापाई पर उतर आए. पुलिस बीच बचाव करती दिखी, विवाद के दौरान एक पक्ष से नगर परिषद अध्यक्ष भी थाने में हांगमा करते नजर आ रही है.

 
 
 
09:20 AM

Durg News: 49 लाख की ठगी
​सुप्रीम कोर्ट के वारंट और गिरफ्तारी का झांसा देकर 49 लाख की ठगी,सायबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के हवाले खड़कगपुर की कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट इंद्र प्रकाश कश्यप से की ठगी,आधार कार्ड इस्तमाल कर ₹ कराए ट्रांसफर,खड़कगपुर पुलिस को सूचना देकर भिलाई सायबर थाने में दर्ज हुआ मामला.

08:45 AM

Morena News: पुलिस के हेड कांस्टेबल ने किया सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
​मुरैना पुलिस के हेड कांस्टेबल ने किया सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में धुत हेड कांस्टेबल बीच सड़क पर 1 घंटे तक आसपास के लोगो को गाली गलौच करते हुए किया ड्रामा, पुलिस की वर्दी में पुलिस का हेड कांस्टेबल नशे में धुत पड़ा रहा सड़क पर, पुरानी कलेक्ट्रेट के बाहर मेंन रोड पर एक घंटे तक पड़ा रहा हेड कॉन्स्टेबल,वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल.

08:05 AM

Raipur News: राजधानी में दो दिन में तीसरी हत्या
​राजधानी रायपुर में दो दिनों में तीसरी हत्या. सोमवार को जहां आमासिवनी इलाके में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी तो वहीं बीती रात हत्या का एक नया मामला सामने आया है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के विनायक सोसायटी में एक शख्स को गला दबाकर और फिर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

07:39 AM

Mandsaur News: मंडी मे पानी
​मध्यप्रदेश के मंदसौर की शामगड़ कृषि उपज मंडी मे अचानक पानी आ जाने से किसानों की प्याज कि फसल खराब हुई, कुछ किसानों की फसल खराब हुई, यह पानी बारिश की वज़ह से नहीं आया ब्लकि पानी सप्लायर पाईप लाइन फटने की वज़ह से यह पानी कृषि उपज मंडी मे आया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से viral हो रहा है.

07:25 AM

Chhattisgarh News: प्रदेश में जारी रहेगा तामपान में गिरावट का दौर
​प्रदेश में जारी रहेगा तामपान में गिरावट का दौर. सरगुजा संभाग के जिलों को छोड़ बाकी जिलों में अगले 5 दिनों तक 1-2 डिग्री तापमान में गिरावट का मौसम विभाग का पूर्वानुमान. सरगुजा संभाग के जिलों में शीतलहर जैसे रहेंगे हालात.

07:09 AM

Bhopal News: CM मोहन यादव मंत्रियों के साथ आज देखेंगे द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्रियों के साथ आज देखेंगे द साबरमती रिपोर्ट फिल्म. सभी मंत्री पहुंचेंगे 7:00 बजे सीएम हाउस. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को फिल्म देखने के लिए शाम सात बजे आमंत्रित किया है.

06:55 AM

MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज
​मोहन कैबिनेट की बैठक आज,कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, 5:30 बजे मंत्रालय में होगी बैठक, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक.

Trending news