Mahakal Shahi Swari: बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे सिंधिया, आप भी जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1312740

Mahakal Shahi Swari: बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे सिंधिया, आप भी जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

Jyotiraditya Scindia in Baba Mahakal shahi swari : उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी सोमवार निकलने वाली है. इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. ये शाही सवारी साल की आखिरी सवारी होगी. इस कारण इसमें भारी संख्या में भक्त शामिल होने वाले हैं. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है और यात्रा के दौरान की गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

Mahakal Shahi Swari: बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे सिंधिया, आप भी जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: श्रावण भादौ माह में बाबा महाकाल प्रत्येक वर्ष अवंतिका नगरी के मुख्य मार्गों से हर सोमवार को परंपरा अनुसार भक्तों का हाल जानने नगर भम्रण को निकलते है. 22 अगस्त को श्रावण भादौ माह का आखरी सोमवार है. ऐसे में बड़ी संख्या में नगरी में भक्तों का जनसैलाब बाबा के दर्शन हेतु उमडेगा. प्रत्येक वर्ष सिंधिया राजघराने से परिवार का सदस्य सवारी में शामिल होता आया है. इस साल भी सिंधिया घराने से बाबा के दरबार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार शाम 5:00 बजे राम घाट स्थित भगवान महाकालेश्वर के पूजन में शामिल होंगे. सोमवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ श्रावण भादौ माह में निकलने वाली अंतिम सवारी में बाबा 6 रूपों में शाही व राजसी ठाठ बाठ से निकलेंगे और दर्शन देंगे. सवारी मार्ग व मंदिर तक पहुंचने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. सुगमता से श्रद्धालुओं को दर्शन हो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा खास तैयारियां की गई है.

जानिए पार्किंग व्यवस्था
शहर को मुख्य पांच मार्ग आपस में जोड़ते है. इंदौर-सांवेर रोड से आने वाले हरिफाटक ब्रीज के के पास पार्किंग व वहिं से यू टर्न लेकर लाल पुल के नीचे से कर्क राज मंदिर पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे. नागदा बड़नगर बायपास रोड साइड से आने वाले कार्तिक मेला ग्राउंड की पार्किंग जो कि शिप्रा नदी किनारे दत्त अखाड़े के पास है वहां वाहन पार्क कर सकेंगे.

आगर मार्ग, मक्सी मार्ग, देवास मार्ग से आने वाले लोग कार्तिक मेला और कर्कराज दोनो जगह वाहन पार्क कर सकते हैं. शहर के बीच व अन्य मार्गो से होते हुए, साथ ही उज्जैन के दोनों रेल्वे स्टेशन व बस स्टॉप के श्रद्धालू यात्री लोकल वाहन से मंदिर के 100 मीटर क्षेत्र की दूरी तक जा सकेंगे और वहां से पैदल मंदिर व सवारी मार्ग तक पहुंचेंगे.

हर एक रास्ते पर चिन्हित साइंग लगाए गए है. अनाउंसमेंट किया जाना है, जो मार्ग से भटकने नहीं देगा. ट्रैफिक होमगार्ड, पुलिस बल, स्काउट गाइड, आर्मी स्टूडेंट, कोटवार, चौकीदारों, वोलेंटियर्स व नगर सुरक्षा समिति की तैनाती चप्पे चप्पे पर की गई है. बात सुरक्षा की करें तो DRONE, CCTV, CONTROL ROOM से भी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस नोट जारी कर दि गई जानकरी
शाही सवारी का मार्ग श्री महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शुरू होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्शी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धि पाल, रामानुज कोट, रामघाट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, कमरी मार्ग, टंकी चौक, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सती गेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी.

सवारी में शामिल होने वाली तमाम भजन मंडलियों के आयोजको, संचालको और सदस्यों का त्रिवेणी पार्किंग में निर्धारित समय (12:00 PM से 02:00 PM बजे तक) पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है. प्रत्येक व्यवस्था पॉइंट पर पूर्व से एंटी सेबोटास चेकिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु या गतिविधि के दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाने या शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर (7049119001) पर कोई भी सूचित कर सकता है.

यातायात सुविधा हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र
- हरिफाटक ब्रीज से बेगमबाग की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- बेगमबाग टर्निंग से यादव धर्मशाला तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- सीमेंटेड मार्ग से भारत माता मंदिर तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- जयसिंहपुरा से चारधाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- दानीगेट से रामानुज कोट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- गुदरी चैराहा से कहारवाडी से होकर रामघाट तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- गोपाल मंदिर से गुदरी चैराहा तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- महाकाल घाटी चैराहा से महाकाल मंदिर तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- तेलीवाड़ा से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- कंठाल से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- छत्री चैक से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- बियावानी से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- नरेन्द्र टाकीज से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- निकास चैराहे से तेलीवाड़ा तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- छीर सागर टर्निंग से कंठाल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- भार्गव तिराहे से टंकी चैक तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- केडी गेट से कमरीमार्ग तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- शंकराचार्य से दानीगेट तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- तोपखाने से लोहे का पुल तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें
- गधापुलिया से इंटरपिटीशन तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगें

सवारी मार्ग के आकस्मिक निकासी मार्ग
- महाकाल घाटी से हरिफाटक टी, हरिफाटक चैराहा
- महाकाल घाटी से लोहे का पुल होते हुये दौलतगंज, देवास गेट
- सतयुग होटल के पास से व्यायामशाला की गली से लोहे का पुल होकर दौलतगंज
- गणगोर दरवाजे से छोटी रपट होते हुये शंकराचार्य
- कमरीमार्ग से केडी गेट होते हुये पत्ती बजार, जूना सोमवारिया
- तेलीवाड़ा चैराहे से निकास चैराहा
- कंठाल से कोतवाली एवं दौलतगंज
- मुसद्दीपुरा चैराहा से ढाबरीपीठा होकर नई सड़क
- भगत जी चैराहे से छोटा सर्राफा होकर नमकमंड़ी से नई सड़क
- छत्री चैक बैंक ऑफ इंडिया के सामने से लखेर वाड़ी होकर लोहे का पुल अथवा नमक मण्डी होकर नई सड़क

महाकाल 6 स्वरूपों में अपने भक्तों को देंगे दर्शन
सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद व बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे

आम जनता से अपील
पुलिस प्रशासन उज्जैन द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शाही सवारी को शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने हेतु आम जनता से अपील की गई, साथ ही यह संदेश दिया गया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले और सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्रवाई की जावेगी.

Trending news