मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच ERCP के सुलह की राह, MOU पर क्या बोले- CM मोहन यादव और भजनलाल शर्मा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2083195

मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच ERCP के सुलह की राह, MOU पर क्या बोले- CM मोहन यादव और भजनलाल शर्मा

Madhya Pradesh Rajasthan ERCP Issue: राजस्थान और ईआरसीपी परियोजना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच वार्ता हुई है. अब दोनों प्रदेश के अधिकारियों के बीच आज वार्ता होगी. इसके बाद एमओयू होने की संभावना है.

मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच ERCP के सुलह की राह, MOU पर क्या बोले- CM मोहन यादव और भजनलाल शर्मा

MP Rajasthan ERCP Issue: राजस्थान और ईआरसीपी परियोजना को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच योजना को लेकर वार्ता हुई. अब दोनों प्रदेश के अधिकारियों के बीच आज वार्ता होगी. इसके बाद अधिकारिक एमओयू होने की संभावना है. संभावित यह भी है कि दिल्ली में समझौते को लेकर घोषणा की जा सकती है.

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
सीएम मोहन यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनी. लेकिन, राजस्थान सरकार ने ध्यान नहीं दिया. अब मुझे इस बात का संतोष है कि जैसे ही राजस्थान सरकार बनी इस मुद्दे पर काम शुरू हुआ. मध्य प्रदेश सरकार तो पहले से उस मुद्दे को ले रही थी. इस योजना के पूरा होने से शिवपुरी, ग्वालियर ,भिंड, मुरैना, इंदौर, देवास,सहित कई जिलों में न केवल पेयजल बल्कि औद्योगिक जरूरत को पूरा करेगी. इसमें 7 डेम बनेंगे. अभी कुछ इशू बाकी हैं. अधिकारी लेवल पर चर्चा जारी है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाकाल की नगरी में रहता हूं. जल ही जीवन है के आधार पर संस्कृति को मानते हैं. आज यह समझौता हो जाएगा. उम्मीद है कि हमारा mou पूरा हो जाएगा. औद्योगिक निवेश, पेयजल, शैक्षणिक संस्थाओं को खुलने का धार्मिक पर्यटन के केंद्र बनेंगे. सिंचाई का बड़ा बेल्ट खुलेगा और हमारे ड्राई एरिया में पंजाब हरियाणा की तरह झलक दिखेगी. 

सीएम भजन लाल शर्मा ने किया कहा?
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि हमारी जब से सरकार बनी तब से लगातार बातचीत चल रही थी. यह राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योजना है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नदी से नदी जोड़ने का जो सपना था. उसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान आ रहा था. अटल जी के समय नींव रखी गई. लेकिन, उसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गई. 2013 में जब सरकार आई हमने फिर इस पर काम किया. इसकी डीपीआर बनाने का काम भी हुआ. इसके बाद दोनों जगह अलग-अलग पार्टियों की सरकार बनी.

भजन लाल शर्मा ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है. लेकिन, उन्होंने राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. राजस्थान के 13 जिले को इस योजना के पूरा होने से पानी मिलेगा. 2लाख 80000 हेक्टेयर में सिंचाई होगी. कई हमारे वन क्षेत्र हैं, जिसमें हमे लाभ मिलेगा. प्रमुख रूप से पेयजल की जो समस्या है उसका समाधान होगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान की जनता से हमने जो वादा किया, निश्चित रूप से जल्दी ही हम उस वादे को पूरा करेंगे. 

राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच यह है विवाद
ईआरसीपी के लिए बांध बनाने व पानी के शेयर को लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच विवाद है. राजस्थान का तर्क था कि 2005 में हुए समझौते के अनुसार ही बांध बना रहे हैं. यदि परियोजना में आने वाले बांध और बैराज का डूब क्षेत्र दूसरे राज्य की सीमा में नहीं आता हो तो ऐसे मामलों में राज्य की सहमति जरूरी नहीं है. मध्यप्रदेश सरकार ने ईआरसीपी के लिए एनओसी नहीं दी. राजस्थान सरकार ने खुद के खर्च पर ईआरसीपी को पूरा करने का फैसला किया. बांध बनने लगा तो मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.

Trending news