CM Oath Ceremony Today: MP-छत्तीसगढ़ को आज मिलेंगे नए मुख्यमंत्री, दोनों राज्यों में बनेगी BJP की 'सरकार'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2008091

CM Oath Ceremony Today: MP-छत्तीसगढ़ को आज मिलेंगे नए मुख्यमंत्री, दोनों राज्यों में बनेगी BJP की 'सरकार'

CM Oath Ceremony Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आज अपने पद की शपथ लेंगे. CM के साथ दोनों राज्यों के डिप्टी CM भी शपथ लेंगे. इसी के साथ आज 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार बन जाएगी. जानिए शपथ ग्रहण समारोह के बारे में और CM-डिप्टी CM के साथ कौन-कौन से मंत्री शपथ लेंगे. 

CM Oath Ceremony Today: MP-छत्तीसगढ़ को आज मिलेंगे नए मुख्यमंत्री, दोनों राज्यों में बनेगी BJP की 'सरकार'

Madhya Pradesh- Chhattisgrah CM Oath Ceremony Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नई सरकार का गठन होने वाला है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री आज शपथ ग्रहण करेंगे. मध्य प्रदेश की कमान डॉ. मोहन यादव के हाथों में सौंपी जाएगी, जबकि छत्तीसगढ़ में सत्ता की कुर्सी पर विष्णु देव साय बैठेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई BJP शासित राज्यों के CM और दिग्गज नेता शामिल होंगे.

MP की कमान डॉ. मोहन यादव के हाथ
मध्य प्रदेश की कमान डॉ. मोहन यादव के हाथों में सौंपी गई है. विधानसभा चुनाव 2023 में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से जीते मोहन यादव इस बार तीसरी दफा विधायक बने हैं. 2013 में पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी.

MP में CM शपथ ग्रहण समारोह
मध्य प्रदेश में सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ डिप्टी CM जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी आज शपथ लेंगे. हालांकि, कोई भी मंत्री आज शपथ नहीं लेगा. इस कार्यक्रम में PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,  महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, अजित पवार आदि दिग्गज नेता शामिल होंगे. 

विष्णु देव साय के हाथों में छत्तीसगढ़ की कमान
छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज से आने वाले बड़े नेता विष्णु देव साय के हाथों में छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है. विधानसभा चुनाव 2023 में जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा सीट पर विष्णु देव साय ने बड़ी जीत हासिल की है. कुनकुरी विधानसभा सीट ST के लिए रिजर्व है. 

छत्तीसगढ़ में CM शपथ ग्रहण समारोह
छत्तीसगढ़ में भी आज ही  मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. राज्य के नए CM विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे.इस दौरान कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इस कार्यक्रम में PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

Trending news