CG News: अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी! अब तक 7 माओवादी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1684942

CG News: अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी! अब तक 7 माओवादी गिरफ्तार

CG News: अरनपुर ब्लास्ट मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और अब तक इस मामले में सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

CG News: अरनपुर ब्लास्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी! अब तक 7 माओवादी गिरफ्तार

CG News: दंतेवाड़ा में थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट में अब तक कुल 07 माओवादी गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि 26 अप्रैल को लगभग 13:20 बजे अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास माओवादी द्वारा पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया गया था. जिसमें मौके पर ही दन्तेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गए. बता दें कि उक्त अपराध पर अरनपुर थाना क्रमांक 05/2023 धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5, 13 (1), 38 (2), 39 (2) 8 ( 1), (3), (5) को छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत कर संज्ञान में लिया गया. पकड़े गए नक्सलियों के नाम बुधरा माड़वी पिता सन्नू माड़वी, निवासी पेड़का, जितेन्द्र मुचाकी पिता बोदा राम मुचाकी, निवासी तनेली, हिड़मा मड़काम पिता सोना मड़काम निवासी पेड़का, हिड़मा माड़वी पिता स्व गुड्डी निवासी पेड़का है.

सभी नक्सलियों को भेजा गया रिमांड पर
पकड़े गए नक्सलियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है. उपरोक्त चारों आरोपियों प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे. इसके अलावा उक्त घटना में 3 नाबालिग भी शामिल पाए गए जिन्हें रिमांड पर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बताया गया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों पश्चात् ही सार्वजनिक की जाएगी.ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों. क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है.

Trending news