Burhanpur News: चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 3 की मौत; महुआ चुनने का विवाद ले आया मातम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1627969

Burhanpur News: चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 3 की मौत; महुआ चुनने का विवाद ले आया मातम

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला का उसके पति से महुआ चुनने को लेकर विवाद हो गया. इसपर वो अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में कुछ गई. जानिए क्या है पूरा मामला...

Burhanpur News: चार बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 3 की मौत; महुआ चुनने का विवाद ले आया मातम

Burhanpur News: बुरहानपुर। मामूली विवाद किस तरह से मातम ला सकता है. इसका उदाहरण सामने आया है मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से जहां एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ कुए में कूद गई. इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई है. हालांकि, एक बच्ची और महिला बच गई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और इसके तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

4 बच्चों को साथ कुएं में कूदी
मामला बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम कर्दली के पास टिका बर्डी फालिया का है. रविवार शाम यहां एक मां अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि, महिला और उसकी एक बड़ी बेटी पास के खेत में बेहोशी की हालत में मिलीं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 3 बच्चों का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्ट में के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियां बिताना हुआ आसान,इंदौर के साथ भोपाल से मिलेगी फ्लाइट,देखें शेड्यूल

मां और एक बेटी किसी तरह बचे
बताया जा रहा है कि महिला जब कुए में कूदी तो उसके 3 छोटे बच्चे तो डूब गए, लेकिन सात साल की बेटी और खुद महिला किसी तरह बाहर आ गए थे. वह पास ही एक खेत में बेहोशी की हालत में मिले. डूबने वाले बच्चों में डेढ़ साल का एक बेटा, तीन और साढ़े चार साल की दो बेटियां शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले को जांच में लिया.

मामूली विवाद पर उठाया कदम
टिका बर्डी निवासी रमेश और उसकी पत्नी प्रमिला के बीच विवाद हुआ था. जोकी काफी मामूली था. ग्रामीणों के अनुसार, रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी. लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. तब गुस्से में आकर महिला अपने 4 बच्चों को साथ लेकर गांव के ही एक कुए में कूद गई.

ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में फिटकिरी मिलाकर इस समय करें उपयोग, 5 दिन में होगा कमाल; जानें तरीका

पुलिस कर रही है जांच
अभी तक मामला सामान्य विवाद के बाद गुस्से में आत्म हत्या की कोशिश का लग रहा है. हालांकि, पुलिस इसके अन्य पहलुओं को लेकर भी जांच कर रही है. कहीं इस मामले में कोई औप पारिवारिक विवाद तो नहीं था. फिलहाल इस बारे में कह पाना मुश्किल है. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

Nag Nagin Romance: रेलवे ट्रैक पर चल रहा था नाग-नागिन का रोमांस तभी आ गई मालगाड़ी, फिर हुआ अचंभा! देखें वीडियो

Trending news