Crime News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. इस केस में रोचक बात यह है कि पुलिस ने महज मोबाइल की लोकेशन से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में सिर कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. घटना में लिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने युवक की हत्या की थी.
बैतूल जिले की चिचोली थाना पुलिस को 21 दिसंबर को गोदना जोड़कर पास सर कुचली लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था. मृतक किशोर के पास ही उसका सामान बिखरा पड़ा था. दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान आमला निवासी सतीश नाईक के रूप में हुई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की.
पुलिस ने सतीश की हत्या के मामले में जांच पड़ताल शुरू की. इसी बीच आरोपियों ने मृतक के लूटे हुए मोबाइल को चालू किया, जिसकी लोकेशन पुलिस को मिली. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला गांव से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सतीश नाईक इंदौर से वापस आमला अपने घर लौट रहा था.
रास्ता बताने के बाद ली थी लिफ्ट
इसी बीच रात में उसने चिरापाटला में आरोपी रामपाल से रास्ता पूछा, जिस पर आरोपी ने उसे रास्ता बताने के बहाने लिफ्ट ली. वहीं ढाबे पर दूसरा आरोपी बारीक भी मिला जिसने शराब पीने की बात कही. सतीश और दोनों आरोपी बाइक पर बैठ कर गोधना जोड़ के पास गए. तीनों ने पहले शराब पी. इसी बीच दोनों आरोपियों ने शिवम से बाइक और पैसों की मांग की. जिसे सतीष ने देने से मना कर दिया. आरोपियों ने लूट की नीयत से सतीष के साथ मारपीट की और पत्थर से उसकी बुरी तरह सर को चल दिया. दोनों आरोपियों ने मौके से सतीष की बाइक पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
लूट के बाद की थी हत्या
सतीष की हत्या के मामले में हत्यारों को उनका लालच ही सलाखों के पीछे ले गया. जिस मोबाइल को आरोपियों ने सतीष से लूट कर उसकी हत्या की थी. इसी मोबाइल ने दोनों हत्यारे को उनके किए जुर्म के लिए जेल की काल कोठरी तक ले गया. वहीं इस हत्याकांड से लोगों को सबक भी लेना चाहिए. अनजान लोगों को लिफ्ट देने के पहले उनके बारे में जरूर सोचना चाहिए.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!