MP News: आज खेल मंत्रालय द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान किया गया, इसमें मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों को अर्जुन अवॅार्ड से नवाजा गया है. जानते हैं इनके बारे में.
Trending Photos
MP News: आज खेल मंत्रालय द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान किया गया, इसके तहत 34 खिलाड़यों को अर्जुन अवॅार्ड दिया गया है, इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 5 को द्रोणाचार्य अवॅार्ड से नवाजा गया है. इसमें मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले पैरा-जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवॅार्ड दिया गया है. बता दें कि कपिल परमार सीहोर के रहने वाले हैं वहीं रूबीना फ्रांसिस जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं.
कौन हैं कपिल परमार
आज खेल मंत्रालय द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान किया गया, इसमें मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से ताल्लुक रखने वाले पैरा-जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को अर्जुन अवॅार्ड से नवाजा गया है. इसके बाद कपिल के परिजनों में काफी ज्यादा खुशी का माहौल है, बता दें कि कपिल ने पैरिस पैरा ओलंपिक में जूडो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था, जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गजों ने बधाई दी थी.
कपिल परमार के साथ एक दुर्घटना हुई थी, बता दें कि बचपन में खेतों में खेलने के दौरान इन्होंने पानी का पंप छू लिया था, जिसके बाद इन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा था, जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया और 6 महीने तक ये कोमा में रहे, इस दौरान इनकी आंखों की रोशनी चली गई. विपरीत परिस्थितयों के बावजूद भी इन्होंने हार नहीं मानी और पैरा ओलंपिक में जूडो में कांस्य पदक हासिल किया.
कौन हैं रूबीना फ्रांसिस
कपिल परमार के अलावा पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवॅार्ड दिया गया है. रूबीना फ्रांसिस एमपी के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं, इनका जन्म जबलपुर में एक पैर में दिव्यांगता के साथ हुआ था हुआ था, लेकिन इन्होंने शूटिंग में अपना जौहर दिखाया और पेरिस 2024 पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. जिसके बाद इन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!