Famous Shiva Temples of Madhya Pradesh: अगर आप नए साल की शुरुआत भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के कई प्रसिद्ध शिव मंदिर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं. आप उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर ओंकारेश्वर मंदिर जैसे मंदिरों में जाकर मन की शांति पा सकते हैं. ये मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं बल्कि इनकी वास्तुकला भी बेहद खूबसूरत है.
महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में स्थित है. महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. अगर आप शिव भक्त हैं तो आपको इस मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए.
ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित है. यह मंदिर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है. यहां का खूबसूरत वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
भोजेश्वर मंदिर रायसेन में स्थित है. यह मंदिर अपने विशाल शिव लिंग के लिए प्रसिद्ध है. भोजेश्वर मंदिर की वास्तुकला की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
खजुराहो में स्थित कंदरिया महादेव मंदिर अपनी अद्भुत मूर्तियों के लिए जाना जाता है. यहां की मूर्तियां लोगों को आकर्षित करती हैं. अगर आप मध्य प्रदेश में हैं तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.
पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में शिवना नदी के तट पर स्थित है. यहां जाकर आपको खुशी के साथ-साथ आनंद का एक अलग ही अनुभव मिलेगा.
सागर के धाना के पास पटना गांव में एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है, जिसे पटनेश्वर धाम कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसे 800 साल पहले लक्ष्मी बाई खेर ने बनवाया था.
कोटेश्वर धाम बालाघाट में स्थित है. यह मंदिर कोटेश्वर दादा के नाम से भी जाना जाता है, बालाघाट के लांजी में स्थित एक प्रतिष्ठित भगवान शिव मंदिर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़