शराब घोटाला मामला में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर ED का बड़ा खुलासा, मिला आपत्तिजनक रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2584614

शराब घोटाला मामला में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर ED का बड़ा खुलासा, मिला आपत्तिजनक रिकॉर्ड

शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर  ED ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने कहा है कि कुछ आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिले हैं.  कवासी लखमा के घर मारे गए छापे के बाद ED ने बड़ा खुलासा किया.

शराब घोटाला मामला में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर  ED का बड़ा खुलासा, मिला आपत्तिजनक रिकॉर्ड

Chhattisgarh Liquor Scam ED Raid: शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर  ED ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने कहा है कि कुछ आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिले हैं.  कवासी लखमा के घर मारे गए छापे के बाद ED ने बड़ा खुलासा किया. नगद लेन-देन के सबूत के साथ कुछ आपत्तिजनक रिकॉर्ड भी मिलने का खुलासा अब किया गया है. ईडी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई ‘तलाशी अभियान में ईडी घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है. इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं’. 

कवासी लखमा, उनके बेटे और कुछ करीबियों से ED को पूछताछ करना है. सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन कोई नहीं गया. मीडिया पूरा दिन  ED दफ्तर के आसपास दिखी, लेकिन कोई आया ही नहीं. उसके बाद से रायपुर के धरमपुरा में लखमा के बंगले पर भी कोई दिखाई नहीं दिया.  बताया गया कि लखमा सुकमा में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने गए हैं. इसके बाद जानकारी मिली कि लखमा और उनके बेटे को 2 जनवरी तक ED दफ्तर में पूछताछ के लिए जाना है. फिलहाल अपडेट का इंतजार किया जा रहा है. 

इस बीच सुकमा और रायपुर में हुई ED रेड में कई कागजी और डिजिटल सबूत मिलने की बात सामने आ रही है. साइबर एक्सपर्ट इनपर काम कर रहा है. कॉल डिटेल, चैट से लेकर ट्रांजेक्शन तक खंगाले जा रहे हैं. इसी आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दावा है कि जब कवासी लखमाआबकारी मंत्री थे, तब उन्हें हर माह 50-50 लाख मिलते थे. हालांकि लखमा इस बात को नकार चुके हैं. 

Trending news