पंचायत वेब सीरीज से भी ज्यादा वायरल हो रही मुरैना की लौकी, किसान किसी को नहीं बता रहा 5.9 फीट लंबाई का रहस्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2584576

पंचायत वेब सीरीज से भी ज्यादा वायरल हो रही मुरैना की लौकी, किसान किसी को नहीं बता रहा 5.9 फीट लंबाई का रहस्य

Madhya Pradesh: इंसान से लंबी लौकी उगेगी तो उत्सुकता का विषय तो बनेगी ही. मध्य प्रदेश के मुरैना में अन्नू सिंह चौहान नाम के एक किसान के यहां 5.9 फीट की लौकी उगी, तो देखने भीड़ लग गई. मजेदार बात ये कि खुद अन्नू सिंह की हाईट 5 फीट 6 इंच है, यानि लौकी उनसे  3 इंच लंबी है.

agriculture news longest bottle gourd in morena

Agriculture News Morena: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 5 से 6 फीट लंबी लौकी चर्चा का विषय बन गई थी. लौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर ओर इसकी चर्चा होने लगी. लोग इंसान के बराबर की लौकी को देखने दूर दूर से भी पहुंचने लगे. अब मध्य प्रदेश के मुरैना में भी 5.9 फीट की लौकी उगी है, जो चर्चा में है. चर्चा इसलिए भी कि इस जिस किसान अन्नू सिंह चौहान के खेत में लौकी उगी है, जब उससे बीज के बारे में पूछा जा रहा है तो वो किसी को रहस्य बता ही नहीं रहा.  5.9 फीट की लौकी को देखने आसपास के गांवों से लोग आ रहे हैं. 

किसान की लंबाई भी लौकी से कम
मुरैना के पोरसा तहसील के धरमगढ़ गांव में इस लौकी की खेती हुई है, जो इस समय चर्चा में है. ये एक अनोखी लौकी किसान अन्नू सिंह चौहान के लिए सोना उगल सकती है, इस देख लोग आश्चर्य में हैं. अन्नू सिंह ने ही जानकारी दी थी कि लौकी की लंबाई 5 फीट 9 इंच है. मजेदार बात ये है कि अन्नू सिंह चौहान की खुद की हाईट 5 फीट 6 इंच है. लौकी उनसे भी  3 इंच ज्यादा लंबी है. ऐसे में चर्चा तो बनती है. उसपर चर्चा इसपर भी कि  किसान अन्नू सिंह से सभी इस अनोखे बीज के बारे में पूछ रहे हैं. बीच कहां से लाया, कैसे उगया, क्या खास किया. इसपर किसान मुंह बंद कर के बैठा है. उसका दावा है कि उसे याद ही नहीं कि बीज कहां से लाया था. 

यूपी के लखीमपुर खीरी में भी ऐसा मामला
फिलहाल लौकी उत्सुकता का विषय बनी हुई है.  लोग जुटे हैं बीज की जानकारी खंगालने में. हर कोई चाह रहा है पता चले तो वो भी अपने खेत में इसी बीच से 5-6 फीट की लौकी उगाएं और पैसा कमाएं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यूपी के लखीमपुर खीरी में भी ऐसा ही मामला आया था. एक आदमी के यहां 5-6 फीट की लौकी उगी थी, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित थे. एक नर्सरी के संचालक दविंदर पाल सिंह ने उस समय बताया था कि करीब 2 माह पहले उसने लौकी की बेल लगाई थी. उसमें 5 से 6 फीट लंबी लौकी उगी. लौकी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.  

Trending news