mp news-ग्वालियर में युवक को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. लेकिन जब मामले की जांच की गई तब बड़ा खुलासा, पूरी कहानी युवक ने लड़ाई के बाद युवकों को फंसाने के लिए रची थी.
Trending Photos
madhya pradesh news-ग्वालियर में तीन दिन पहले युवक को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश का मामला झूठा निकला. युवक ने ही अपनी पीठ और सीने में गर्म नुकीली रॉड घोंपकर घाव किए थे. यह साजिश रच कर युवक ने पुलिस को बताया था कि उसके विरोधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या करने को कोशिश की है. हमला करने वाले लोगों से उसका जिम में झगड़ा हुआ था.
जांच के दौरान सिटी स्कैन रिपोर्ट में इस पूरी कहानी का खुलासा हुआ.
युवक ने रची साजिश
युवक ने अपनी शरीर के पर इस तरह के घाव किए थे जिससे ऐसा लग रहा था कि सीने में लगी गोली पीठ में ले निकल गई हो. डॉक्टर और पुलिस भी पूरी तरह से शुरुआत में चकमा खा गए. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. डॉक्टरों ने एक्स-रे कराया जिससे पता चल सके की सही में बुलेट शरीर में है कि नहीं. जब एक्स-रे कुछ गड़बड़ नजर आई, तब सीटी स्कैन कराया गया. सीटी स्कैन रिपोर्ट ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया. रिपोर्ट में न गोली लगने, न ही चीरते हुए निकलने की पुष्टि हुई. यह घाव प्लान कर शरीर में किए गए थे.
पुलिस को सुनाई कहानी
शहर की शिव कॉलोनी निवासी श्रीकांत सिंह गुर्जर उर्फ वीनू को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी है, सीने पर राइट साइड और इसके ठीक पीछे पीठ पर घाव थे. डॉक्टरों ने उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस को वीनू ने बताया कि 'रविवार रात को रवि घुरैया, शिवम तोमर, रवि गुर्जर, विशाल वाल्मीक, हरिओम वाल्मीक और एक अन्य युवक मेरे घर पर पहुंचे'.
'उस समय मैं घर पर नहीं था, सभी हमलावरों ने मेरे भाई दीपेंद्र से मेरे बारे में पूछताछ की. फिर धमकाया कि कुछ देर में उसके सीने पर गोली मारने वाले हैं. इसके बाद सभी आरोपी वहां से वापस लौट आए. भाई ने फोन कर बताया कि कुछ लोग मुझे मारने के लिए घूम रहे हैं. अभी घर की तरफ मत आना. इसके 15 मिनट बाद सभी ने मुझे पानी की टंकी के पास घेर लिया और गोली मार दी. एक गोली सीने पर लगी और दूसरी सिर के ऊपर से निकल गई.
जिम में हुई थी मारपीट
वीनू ने जिन युवकों पर हमला करने का आरोप लगाया था, वह सभी गोला का मंदिर में एक जिम में एक्सरसाइज करते हैं. यहां वीनू का रवि घुरैया नाम के युवक से झगड़ा हो गया था. झगड़े में वीनू के साथ युवकों ने मारपीट कर दी थी. इसके बाद उसने बदला लेने के लिए यह प्लानिंग की थी. वो चाहता था कि उसके दुश्मनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हो. एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब पुलिस फरियादी युवक को आरोपी बनाएगी.
यह भी पढ़े-रात को देर से घर आया बेटा, पिता ने लगाई डांट तो नाराज होकर उठाया खौफनाक कदम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!