IPS Transfer: MP में आचार संहिता से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! चंबल से निमाड़ तक इन जिलों के बदले गए SP
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1902887

IPS Transfer: MP में आचार संहिता से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! चंबल से निमाड़ तक इन जिलों के बदले गए SP

IPS Transfer List: मध्य प्रदेश में आचार संहिता (Code of conduct) लगने से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बता दें कि इसके तहत 12 IPS अधिकारियों (IPS Transfe List) के तबादले हुए है. 

IPS Transfer: MP में आचार संहिता से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! चंबल से निमाड़ तक इन जिलों के बदले गए SP

आकाश द्विवेदी / भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) को लेकर जहां एक तरफ सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी अपनी तैयारियां करने में जुट गया है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार सहिंता लगने वाली है इससे पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बता दें कि इसके तहत 12 IPS अधिकारियों (IPS Transfe List) के तबादले हुए है. 

नए जिलों को मिले SP
नए बने जिले पांढुर्ना और मैहर में SP की नियुक्ति हुई है. बता दें कि  सुधीर कुमार अग्रवाल मैहर के पहले SP बने और राजेश कुमार त्रिपाठी पांढुर्ना के पहले SP बनाए गए हैं.  जबकि खंडवा SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला को हटाया गया उनकी जगह वीरेंद्र कुमार सिंह खंडवा के  SP बनाए गए हैं. साथ ही साथ बता दें कि आगर मालवा के SP संतोष कोरी को हटाया गया और  विनोद कुमार सिंह आगर मालवा जिले के SP बनाए गए हैं. 

जबकि आर के हिंगणकर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण रेंज बनाए गए हैं और कुमार सौरभ उप पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज मुरैना बनाए गए हैं. सुनील कुमार जैन उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज बनाए गए हैं और सविता सोहाने उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज बनाए गए हैं, इसके अलावा मनोज कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर (अपराध), राम शहर प्रजापति पुलिस उपायुक्त भोपाल बनाए गए हैं. 

अपडेट जारी है..

Trending news