MP Accident News: एमपी की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार बस ने का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें 4 लोगों की जान चली गई है.
Trending Photos
Bhopal Accident News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. राजधानी के बागसेवनिया क्षेत्र के दानिश नगर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया.इस दुर्घटना में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद अफरा- तफरी का माहौल बन गया, सूचना के बाद पुलिस पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी.
कैसे हुआ हादसा
पूरा मामला राजधान के बागसेवनिया क्षेत्र के होशंगाबाद रोड का है. यहां पर सब्जी लेकर लौट रहे बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से 4 की जान चली गई. घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश था लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की और प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. लोगों के मुताबिक जहां पर हादसा हुआ वहां पर अक्सर बसें तेज रफ्तार से चलती हैं. ट्रक ड्राइवर अक्सर लोगों की अनदेखी कर देता है, ऐसे में हादसे का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस वजह से लोगों ने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों.
अन्य हादसे
इससे पहले मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. माता बिजासन के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार सलकनपुर में भैरव घाटी पर डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. परिवार भोपाल का रहने वाला था, जो माता बिजासन के दर्शन के लिए सीहोर गए थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया था.