Bank Holidays List: फरवरी आने से पहले फटाफट निपटा लें बैंक के सभी काम, नोट कर लें ये तारीखें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2081392

Bank Holidays List: फरवरी आने से पहले फटाफट निपटा लें बैंक के सभी काम, नोट कर लें ये तारीखें

Bank Holidays list in Februray: अगर आपको भी बैंक से रिलेटेड कोई जरूरी काम है तो फटाफट निपटा लें. फरवरी के महीने में 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. तो छुट्टी वाली तारिखों को तुरंत नोट कर लें. देखें पूरी लिस्ट- 

Bank Holidays List: फरवरी आने से पहले फटाफट निपटा लें बैंक के सभी काम, नोट कर लें ये तारीखें

Bank Holidays In February 2024: बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपको भी बैंक में कोई जरूरी काम है तो सबकुछ छोड़कर पहले अपना काम कर लें. फरवरी के महीने में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे. 29 दिनों वाले इस महीने में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां मान्य रहेंगी. देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट और उस हिसाब के अपने सभी कामों का शेड्यूल बना लें- 

फरवरी में बैंकों की छुट्टी
- 4 फरवरी 2024- इस दिन फरवरी माह का पहला रव‍िवार है. ऐसे में देश भर में इस दिन बैंक बंद रहेंगे. 
-10 फरवरी 2024- सेकेंड सैटरडे 
- 11 फरवरी 2024-दूसरा रविवार 
- 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी / सरस्वती पूजा होने के कारण त्रिपुरा, ओडिशा और पश्‍च‍िम बंगाल में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
- 15 फरवरी 2024-इस दिन लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 18 फरवरी 2024: तीसरा रविवार 
- 19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
- 20 फरवरी 2024: राज्य दिवस होने के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बंद रहेंगे बैंक. 
- 24 फरवरी 2024: चौथा शनिवार 
- 25 फरवरी 2024: रविवार 
- 26 फरवरी 2024: इस दिन न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

MP-CG में कितने दिन छुट्टी
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शनिवार और रविवार के अलावा बैंकों में अलग से किसी भी दिन छुट्टी नहीं रहेगी. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में सियासी भूचाल के बीच भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया पर्यवेक्षक

ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू
भले ही इन सभी दिन बैंक बंद रहें लेकिन ऑनलाइन सर्विस और ATM सर्विस चालू रहेगी. ऐसे में आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से पैसों का लेन-देन समेत कई काम निपटा सकते हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों के केलैंडर के मुताबिक सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. बैंकों की छुट्टियों के बारे में ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://rbi.org.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Magh Amavasya 2024: 8 या 9 फरवरी कब है माघ अमावस्या? जानें सही तारीख और मुहूर्त

Trending news