Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के RSS पर दिए गए बयान के बाद एमपी में बीजेपी नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया, सीएम मोहन यादव से लेकर सिंधिया तक ने राहुल पर पलटवार किया है.
Trending Photos
CM Mohan Yadav: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नए ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर कहा था 'कांग्रेस केवल बीजेपी और आरएसएस से नहीं बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से भी लड़ाई लड़ रही है.' उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर है. एमपी में भी राहुल के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है, दिल्ली से लेकर भोपाल तक बीजेपी के सीनियर नेता राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है.
राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए: सीएम मोहन यादव
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा 'राहुल गांधी भूल गए हैं कि वह भारतीय लोकतंत्र के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हैं, ऐसे में लोग देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्हें इस बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए. मेरा मानना है कि लोकतंत्र में नीतियों और अन्य चीजों के बारे में कोई कुछ भी कह सकता है, लेकिन जनता किसी भी तरह से देश विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी.' सीएम मोहन ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और इस बयान पर माफी मांगने की बात कही.
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-यह केवल दिखावा है
राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लंबा चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने लिखा 'क्या हमें आश्चर्य होना चाहिए? सेब पेड़ से बहुत दूर नहीं गिरा है!. राहुल गांधी का 'भारतीय राज्य के साथ युद्ध में' होने का अपमानजनक दावा न केवल गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि राष्ट्र की आत्मा पर हमला है. विपक्ष के नेता की इस तरह की टिप्पणी छह महीने पहले ली गई उनकी शपथ और उस लाल किताब के साथ विश्वासघात को उजागर करती है जिसका वे पालन करने का दिखावा करते हैं, यह उन लोगों द्वारा किए गए बलिदानों के साथ विश्वासघात है जो हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और हर नागरिक जो लोकतंत्र के वादे में विश्वास करता है.'
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया को BJP विधायक की सलाह, 'चुगलखोरों से सावधान रहना महाराज'
'नफरत का सामान बिक नहीं रहा'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'लेकिन हमें आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए, नेता एक बार फिर अपने परिवार की विरासत को जारी रख रहे हैं, जिसमें संविधान को 'पॉकेट डायरी' की तरह इस्तेमाल किया जाता है, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, जबकि इसके अधिकार को कम करके आंका जाता है. अब समय आ गया है कि कांग्रेस पूरे देश को जवाब दे: क्या वह अपने प्रिय नेता के इस देशद्रोही व्यवहार के साथ खड़ा है? क्या उनकी 'मोहब्बत की दुकान' में 'नफरत का सामान' नहीं बिक रहा?.'
क्या था राहुल गांधी का बयान
दरअसल, दिल्ली में बुधवार कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यालय का उदघाटन हुआ है. इस दौरान राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दिया जिस पर देश में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. राहुल गांधी ने कहा 'बीजेपी और आरएसएस ने देश की सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन कांग्रेस केवल भाजपा से नहीं बल्कि RSS और इंडियन स्टेट यानि भारत सरकार से भी लड़ाई लड़ रही है.' राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि इस मामले में देश की दूसरी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी अब तक कुछ नहीं कहा है. जिससे राहुल के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी घमासान दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कौन होगा BJP का अध्यक्ष, रेस में ये नेता शामिल, कल होगा नाम का ऐलान !
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!