किन्नरों को मकान किराए पर देना पड़ा भारी, जरा सी बात पर कर दी मकान मालिक की पिटाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1355489

किन्नरों को मकान किराए पर देना पड़ा भारी, जरा सी बात पर कर दी मकान मालिक की पिटाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मकान मालिक की कुछ किन्नरों ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने किन्नरों से मकान खाली करने के लिए कहा था, जिस पर किन्नर इतने नाराज हुए कि उन्होंने मकान मालिक सहित कुछ अन्य लोगों की पिटाई कर दी.

किन्नरों को मकान किराए पर देना पड़ा भारी, जरा सी बात पर कर दी मकान मालिक की पिटाई

दुर्ग/हितेश शर्मा। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कुछ किन्नरों ने मिलकर मकान मालिक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि किन्नरों ने जो मकान किराए से लिया था उस पर हर वक्त लोगों का आना जाना बना रहता था, ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन जब इस बात का विरोध मकान मालिक और सब्जी वालों ने किया था तो किन्नरों ने मकान मालिक सहित सब्जी का ठेला लगाने वाले दुकानदारों की भी पिटाई कर दी. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, पूरा मामला मकान खाली कराने को लेकर हुआ, दुर्ग के चंद्र नगर कोहका में रहने वाले राकेश शर्मा के मकान में चार किन्नर किराए से रहते थे, लेकिन इन किन्नरों के घर पर लोगों का आना जाना लगा रहता था. जिससे घर के नीचे सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को परेशानियों को सामना करना पड़ता था. 

किन्ररों से परेशान होकर स्ट्रीट के लोगों ने मकान मालिक से इसकी शिकायत की और किन्नरों से मकान खाली कराने को कहा जिसके बाद किन्नरों ने मकान मालिक की पिटाई कर दी, शुक्रवार देर रात को 15 से अधिक किन्नर राकेश शर्मा के मकान पर पहुंच गए और यहां रहने वाले सब्जी व्यापारी धीरज से मारपीट करने लगे इस दौरान एक अन्य व्यक्ति बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे इस पिटाई में धीरज के कान के पास गंभीर चोट आई है. 

पुलिस में की शिकायत 
घटना के बाद मकान मालिक और दुकानदारों ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना को लेकर स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि मामला मारपीट का बताया जा रहा है. दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला है, किन्नरों ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं मोहल्लों वालों ने किन्नरों की शिकायत की है, फिलहाल पीड़ितों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराने अस्पताल भेजा गया है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि किन्नरों के घर पर लगातार लोगों के आने जाने से स्थानीय लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता था, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में जांच की बात कही है.

Trending news