Holidays in 2023 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बंपर छुट्टियां, नए साल के लिए भूपेश सरकार ने घोषित किया कैलेंडर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1501615

Holidays in 2023 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बंपर छुट्टियां, नए साल के लिए भूपेश सरकार ने घोषित किया कैलेंडर

Holidays in 2023 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने साल 2023 के लिए सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार इस साल प्रदेस में कुल 91 छुट्टियां होंगी. इसमें 17 सार्वजनिक, 25 सामान्य , 49 ऐच्छिक अवकाश होंगे.

Holidays in 2023 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बंपर छुट्टियां, नए साल के लिए भूपेश सरकार ने घोषित किया कैलेंडर

Holidays in 2023 Chhattisgarh: नया साल यानी 2023 के शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार (Bhupesh Sarkar) ने साल सरकारी कैलेंडर (Holiday Calendar) जारी कर दिया है. इसका राज्य के राजपत्र में प्रकाशन भी हो चुका है. जारी कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में कुल 91 छुट्टियां होंगी. इसमें 17 सार्वजनिक, 25 सामान्य , 49 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं. इन्हें विभाग के नियमों और उस दौरान हो रहे काम और सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार ली जा सकेगी. हालांकि, साल में कुल 16 छुटियों के दिन रविवार फंसने से लोगों का नुकसान हो गया है.

17 सार्वजनिक अवकाश
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस, दिन- गुरूवार
18 फरवरी- महाशिवरात्री, दिन- शनिवार
8 मार्च- होली, दिन- बुधवार
1 अप्रैल- बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी, दिन- शनिवार
4 अप्रैल- महावीर जयंती, दिन- मंगलवार
7 अप्रैल- गुड फ्राइडे, दिन- शुक्रवार
22 अप्रैल- ईद-उल-फितर, दिन- शनिवार
5 मई- बुद्ध पूर्णिमा, दिन- शुक्रवार
29 जून- ईद-उल-जुहा (बकरीद), दिन- गुरुवार
29 जुलाई- मोहर्रम, दिन- शनिवार
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस, दिन- मंगलवार
7 सितंबर- कृष्ण जन्माष्टिमी, दिन- गुरुवार
28 सितंबर- मिलाद-उन-नवी, दिन- गुरूवार
2 अक्टूबर- गांधी जयंती, दिन- सोमवार
24 अक्टूबर- दशहरा, दिन- मंगलवार
27 नवंबर- गुरूनानक जयंती, दिन- सोमवार
25 दिसंबर- क्रिसमस, दिन-सोमवार

ये भी पढ़ें: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर पहले ही निपटा लें सारे काम

25 सामान्य अवकाश
6 जनवरी- मां शाकांभरी जयंती एवं छेरछेरा, दिन- शुक्रवार
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस, दिन- गुरुवार
18 फरवरी- महाशिवरात्रि, दिन- शनिवार
8 मार्च- होली, दिन- बुधवार
18 मार्च- भक्त माता कर्मा जयंती, दिन- शनिवार
30 मार्च- रामनवमी, दिन- गुरुवार
4 अप्रैल- महाबीर जयंती, दिन- मंगलवार
7 अप्रैल- गुड फ्राइडे, दिन- शुक्रवार
14 अप्रैल- डॉ. अंबेडकर जयंती, दिन- शुक्रवार
22 अप्रैल- ईद-उल-फितर, दिन- शनिवार
5 मई- बुद्ध पूर्णिमा, दिन- शुक्रवार
29 जून- ईद-उल-जुहा (बकरीद), दिन-शनिवार
17 जुलाई- हरेली, दिन- सोमवार
29 जुलाई- मोहर्रम, दिन- शनिवार
09 अगस्त- विश्व आदिवासी दिवस, दिन- बुधवार
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस, दिन- मंगलवार
30 अगस्त- रक्षाबंधन, दिन- बुधवार
07 सितम्बर- कृष्ण जन्माष्टमी, दिन- गुरुवार
18 सितम्बर- हरितालिका तीज (पर्व), दिन- सोमवार
28 सितम्बर- ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी), दिन- गुरुवार
02 अक्टूबर- महात्मा गांधी जन्म दिवस, दिन- सोमवार
24 अक्टूबर- दशहरा (विजयादशमी), दिन- मंगलवार
27 नवंबर- गुरुनानक जन्म दिवस, दिन- सोमवार
18 दिसम्बर- गुरुघासी दास जयंती, दिन- सोमवार
25 दिसम्बर- क्रिसमस, दिन- सोमवार

ये भी पढ़ें: 2023 में 121 दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखिए छुट्टियों की लिस्ट

ऐच्छिक अवकाश
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी 2023 के कैलेंडर के अनुसार 17 सार्वजनिक, 25 सामान्य अवकाश के अलावा कुल 49 ऐच्छिक अवकाश दिए गए हैं. हालांकि इनमें से कुल तीन दिन की ही छुट्टियां ली जा सकती हैं.

नोट- सार्वजनिक,सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों की सूची में कुछ छुट्टियां समान हैं. लेकिन, इन्हें तीनों तरह के अवकाशों में उनसे संबंधित नियमों के अनुसार शामिल किया गया है. केवल सार्वजनिक अवकाश ही हैं, जो सभी के लिए लागू होंगे और सामान्य अवकास विभागों के नियमों के अनुसार मिलेगें, जबकि 49 ऐच्छिक अवकाशों में से केवल तीन अवकास ही लिए जा सकते हैं.

Trending news