Chhattisgarh News: अरनपुर ब्लास्ट पर एक्शन जारी! पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नए माओवादी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1702747

Chhattisgarh News: अरनपुर ब्लास्ट पर एक्शन जारी! पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नए माओवादी

Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा के अरनपुर (aranpur blast case) में हुए नक्सली हमले के बाद पुलिस लगातार एक्शन के मोड में है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए 8 और माओवादियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई माओवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Chhattisgarh News: अरनपुर ब्लास्ट पर एक्शन जारी! पुलिस के हत्थे चढ़े 8 नए माओवादी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (dantewada naxal attack ) में हुए नक्सलियों के हमले के बाद प्रशासन सख्त मोड में है. लगातार पुलिस की तरफ से एक्शन जारी है. इसी के तहत आईईडी ब्लास्ट मामले में शामिल 08 और माओवादियों को पुलिस (Police Action)ने किया गिरफ़्तार है. बता दें कि घटना के बाद से लगातार प्रशासन का एक्शन जारी है, इसके पहले भी कई माओवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

गिरफ्तार किए गए माओवादी 
जिन माओवादियों के पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें मासा कवासी पिता स्व. सोना कवासी निवासी पेड़का उपरपारा,  कोसा मंडावी पिता लखमा मंडावी निवासी पेड़का पटेलपारा, अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम निवासी पटेलपारा पेड़का, देवा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पटेलपारा पेड़का, डी माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पेड़का स्कूलपारा, मूया कोवासी पिता स्व. देवा कोवासी निवासी पेड़का पटेलपारा और गंगा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी स्कूलपारा पेड़का शामिल हैं. इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन्हें तीन दिन की रिमाण्ड पर लिया गया है. बता दें कि इसके अलावा एक आरोपी नाबालिग होने की वजह से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें: MLA Ranjana Sahu Accident: सड़क हादसे में घायल हुई BJP विधायक, शादी समारोह में जाते वक्त हुआ हादसा

पहले भी हुई है गिरफ्तारी 
बता दें कि  इससे पहले भी पुलिस प्रशासन ने सघन अभियान चलाया था जिसमें 9 माओवादी गिरफ्तार किए गए थे. इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर अरनपुर थाने में अप0 क्र0 05/2023 धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

क्या है मामला
दरअसल 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी जीप को आईईडी ब्लास्ट करके उड़ा दिया था जिसकी वजह से ड्राइवर सहित 10 जवान शहीद हो गए थे. घटना के बाद आस पास अलर्ट जारी करके भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. इसका असर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी देखा गया था वहां पर भी पुलिस प्रशासन को चौकन्ने रहने का आदेश दिया गया था.

Trending news