CG News: साय सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिले का प्रभार, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा जिला?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2091848

CG News: साय सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिले का प्रभार, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा जिला?

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है. डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, विजय शर्मा को दुर्ग और बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर संभाग का प्रभार दिया गया है.

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है. डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर, कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव जिले का प्रभार दिया गया है. बता दें कि मंत्री जिला समिति की अध्यक्षता करेंगे, जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करेंगे और जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे.

छत्तीसगढ़ में 70 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन

वहीं, आदिवासी विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री राम विचार नेताम को रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की जिम्मेदारी मिली है. मंत्री दयाल दास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर और केदार कश्यप को रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही लखन लाल देवांगन को मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा, गौरेला-पेंडा-मरवाही जिलों का प्रभार मिला है.

देखें लिस्ट

नाम मंत्रालय जिले का प्रभार
अरुण साव लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा
विजय शर्मा गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्याय और धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर
राम विचार नेताम आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण रायगढ़, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
दयाल दास बघेल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर
केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता  रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा
लखन लाल देवांगन वाणिज्य एवं उद्योग, उद्योग एवं श्रम मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
श्याम बिहारी जयसवाल लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन बलौदाबाजार-भाटापारा, गौरेला-पेंडा-मरवाही
ओ.पी. चौधरी वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी सरगुजा, जांजगीर-चांपा, जशपुर
लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण बलरामपुर-रामानुजगंज, सक्ती
टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन धमतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़

 

Trending news