Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में टूटी AAP, अध्यक्ष के बाद अब इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2076869

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में टूटी AAP, अध्यक्ष के बाद अब इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

AAP Leaders Joined BJP: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

 

Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में टूटी AAP, अध्यक्ष के बाद अब इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

AAP Chhattisgarh Vice President Joined BJP: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

भाजपा में शामिल हुए ये नेता
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, प्रदेश सचिव विकास केलकर, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग रविंद्र ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष एससी विंग धरम भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विंग कमल कांत साहू, प्रदेश संयुक्त सचिव एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवसेना संतोष यदु, प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर संजय गबेल समेत कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. इसके साथ ही अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय विनोद कुमार पटेल, भूरेलाल साहू, यदुनाथ वर्मा, सुधीर साहू, शिव साहू, हेम मोहन साहू, समेत नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा.

इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराज थे नेता
जानकारी के मुताबिक ये सभी नेता आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराज थे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे आनंद मिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ संगठन से बात किए बिना ही इंडिया गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: कर्तव्यपथ पर दिखेगी छत्तीसगढ़ की राजसी झलक, तस्वीरों में देखिए 600 साल पुरानी परंपरा की झांकी

 

इससे पहले ये बड़े पदाधिकारियों ने दिया था इस्तीफा 
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने आप' के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराजगी जताई थी.

-कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष
- आनंद प्रकाश मिरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
- विशाल केलकर, प्रदेश सचिव
- रविंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग
- धरम भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष एस सी विंग
- कमल कांत साहू, प्रदेश अध्यक्ष ओ बी सी विंग
- बसंत कुजूर, प्रदेश अध्यक्ष एस टी विंग

Trending news