Pathariya Election Result 2023: MP की चर्चित विधानसभा सीट पथरिया पर BJP प्रत्याशी लखन पटेल ने बड़े वोट अंतर से जीत हासिल की है. देखें विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे-
Trending Photos
Pathariya Assembly Election Result 2023: पथरिया विधानसभा सीट पर BJP का शानदार कमबैक हुआ है. दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट हमेशा यहां की दबंग विधायक राम बाई के कारण चर्चाओं में रही. विधानसभा चुनाव 2023 में यहां BJP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. BJP ने पूर्व विधायक लखन पटेल को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने राव बृजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा . साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां BJP और BSP के बीच कड़ी टक्कर थी. BSP प्रत्याशी रामबाई ने 1.35 प्रतिशत वोट से जीत हासिल की थी.
पथरिया विधानसभा चुनाव 2023
साल 2023 विधानसभा चुनाव के लिए पथरिया सीट पर BJP ने एक बार फिर पूर्व MLA लखन पटेल पर भरोसा जताया. वहीं, कांग्रेस ने राव बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. इस चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने दोबारा राम बाई को पथरिया सीट से प्रत्याशी बनाया.
पथरिया विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट
पथरिया विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी और पूर्व विधायक लखन पटेल ने बड़े वोट अंतर से जीत हासिल करते हुए शानदान कमबैक किया है. लखन पटेल को कुल 82603 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को 64444 वोट से संतोष करना पड़ा. पूर्व विधायक लखन पटेल ने कुल 18159 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.
पथरिया विधानसभा सीट
पथरिया विधानसभा सीट दमोह जिले में आती है. वर्तमान में यहां पर BSP से रामबाई विधायक हैं, जिन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में BJP के लखन पटेल को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की थी. वहीं, पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं. हालांकि, उन्होंने बागी होकर दो बार निर्दलीय और एक बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन बाद में वे फिर से BJP में शामिल हो गए.
पथरिया विधानसभा चुनाव 2018
2018 विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी लखन पटेल और BSP प्रत्याशी रामबाई के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मैदान में कुल 21 प्रत्याशी थे. BSP प्रत्याशी रामबाई को कुल 39267 वोट मिले और BJP प्रत्याशी लखन पटेल के खाते में 37062 वोट आए. रामबाई ने 2205 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.