Jaora Election Result 2023: जावरा में राजेंद्र पांडे की विजय, BJP ने बनाया ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1982833

Jaora Election Result 2023: जावरा में राजेंद्र पांडे की विजय, BJP ने बनाया ये रिकॉर्ड

Jaora Assembly Election Result: रतलाम जिले की जावरा सीट से भाजपा के राजेंद्र पांडे पिछले 25 सालों से लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं. जिसमें उन्हें 3 बार जीत तो 2 बार हार हासिल हुई थी. इस जीत के साथ तीसरी जीत हासिल हुई है.

 

Jaora Election Result 2023: जावरा में राजेंद्र पांडे की विजय, BJP ने बनाया ये रिकॉर्ड

Jaora Vidhan Sabha Seat Result 2023: रतलाम जिले की जावरा सीट से भाजपा ने राजेंद्र पांडे को एक बार फिर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने केके सिंह कालूखेड़ा की जगह हिम्मत श्रीमाल को प्रत्याशी बनाया था. जो एक कड़े मुकाबला में हार गए हैं. 

बेहद कड़ा था 2018 का मुकाबला

जावरा विधानसभा सीट में 2018 का चुनाव बेहद कड़ा था. इस चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों में बगावत दिखी थी. बीजेपी के राजेंद्र पांडे उर्फ राजू भईया को 64,503 वोट तो कांग्रेस के केके सिंह कालूखेड़ा को 63,992 वोट मिले थे. इनके अलावा बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी श्याबिहारी पटेल  23,672 वोट और कांग्रेस के बागी हमीरसिंह राठौड़ 16,593 वोट हासिल कर चतुष्कोणीय  मुकाबला कर दिया. हालाकि अंत में 511 मतों के अंतर से यहां फिर से कमल खिला था.

कैलाशनाथ काटजू का भी विधानसभा क्षेत्र था जावरा

जावरा कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. कैलाशनाथ काटजू  का भी विधानसभा क्षेत्र था. इनके अलावा भाजपा नेता पूर्व सांसद डाक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे का निवास स्थल भी जावरा था. मुस्लिम, राजपूत, धाकड़, पाटीदार, ब्राह्मण आदि समाज के समान मतदाता हैं. साथ ही आठ दस गावं में आदिवासी वोटर्स भी हैं.

Trending news