MP Election Result: एक बार फिर चौरई सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा, इतने वोटों से जीते प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1975168

MP Election Result: एक बार फिर चौरई सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा, इतने वोटों से जीते प्रत्याशी

Churai MP Chunav Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा को 163 सीट मिली जबकि कांग्रेस के खाते ंमें 66 सीट गई, इन सीटों में चुरई विधानसभा का क्या रिजल्ट रहा, जानें यहां.

Chhindwara Churai MP Election Result 2023

Chhindwara Churai MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा को 163 सीट मिली जबकि कांग्रेस के खाते ंमें 66 सीट गई. इसमें छिंदवाड़ा की चुराई सीट पर लोगों की काफी नजरें थी, इस सीट पर एक बार फिर कांग्रेस के सुजीत सिंह चौधरी को जीत हासिल हुई. उन्होंने भाजपा के लखन वर्मा को 81613 वोटों से मात दी.

सुजीत मेर सिंह
सुजीत मेर सिंह के पिता चौधरी मेरसिंह की गिनती क्षेत्र के कद्दावर नेता में होती थी. 1990 में चुराई में वो पहली बार विधायक का चुनाव जीते और विधानसभा पहुंचे.  दूसरी बार, 2008 के चुनावों में, कांग्रेस से टिकट से उन्होंने  भाजपा के उम्मीदवार रमेश दुबे को मात दी थी. वहीं  2018 के चुनावों में कांग्रेस ने उनके बेटे सुजीत मेर सिंह को टिकट दिया, जहां सुजीत  ने भाजपा के रमेश दुबे को हराया और विधानसभा पहुंचे.  इस बार के चुनाव में सुजीत मेर सिंह का मुकाबला बीजेपी के लखन वर्मा से हुआ.

लखन वर्मा
लखन वर्मा की बात करें तो वह केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समर्थक हैं और बेहद खास हैं. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में लखन वर्मा को टिकट दिया गया था.

चौरई विधानसभा सीट के विधायकों की सूची

1962: थान सिंह हंसा (निर्दलीय)
1967: डी. शर्मा (कांग्रेस)
1972: लक्ष्मीनारायण लालजी प्रसाद(कांग्रेस 
1977: बैजनाथ प्रसाद सक्सेना(कांग्रेस
1980: बैजनाथ प्रसाद सक्सेना (कांग्रेस)
1985: बैजनाथ प्रसाद सक्सेना (कांग्रेस)
1990: रमेश दुबे (BJP)
1993: चौधरी मेरसिंह (कांग्रेस)
1998: चौधरी गंभीर सिंह(कांग्रेस)
2003: रमेश दुबे (BJP)
2008: चौधरी मेरसिंह (कांग्रेस)
2013: रमेश दुबे (BJP)
2018: सुजीत सिंह चौधरी (कांग्रेस)

Trending news