Chhattisgarh First Phase Voting: पहले चरण में BJP-कांग्रेस के इन दिग्गजों का फैसला, जानें 20 सीटों पर कौन आमने-सामने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1936599

Chhattisgarh First Phase Voting: पहले चरण में BJP-कांग्रेस के इन दिग्गजों का फैसला, जानें 20 सीटों पर कौन आमने-सामने

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023: 7 नवंबर यामी आज को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें बीजेपी कांग्रेस के कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. जानिए सीट पर प्रमुख प्रत्याशियों के नाम

Chhattisgarh First Phase Voting: पहले चरण में BJP-कांग्रेस के इन दिग्गजों का फैसला, जानें 20 सीटों पर कौन आमने-सामने

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में वोटिंग 7 नवंबर यानी आज हो रहा है. इसमें 20 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इसी चरण में भाजपा के डॉ. रमन सिंह, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, किरण सिंहदेव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और मोहम्मद अकबर, सवित्री मंडावी, मोहन मरकाम, कवासी लखमा की किस्मत का फैसला होगा.

दुर्ग संभाग की 8 सीटें
पहले चरण में दुर्ग संभाग की सभी 8 सीटें शामिल हैं. इसमें से एक ST और एक SC के लिए आरक्षित है. इसके अलावा बाकी की 6 सीटें आनारक्षित हैं. इस इलाके से मोहम्मद अकबर, यशोदा वर्मा, भावना बोहरा, डॉ. रमन सिंह की किस्मत का फैसला होना है. इस इलाके की मुख्य सीटों में कवर्धा, राजनांदगांव पर सबकी नजर बनी रहेगी.
 




दुर्ग संभाग
विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
पंडरिया भावना बोहरा नीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धा विजय शर्मा मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ विक्रांत सिंह यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ (SC) विनोद खांडेकर हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह गिरीश देवांगन
डोंगरगांव भरत लाल वर्मा दलेश्वर साहू
खुज्जी गीता घासी साहू भोला राम साहू
मोहला - मानपुर (ST) संजीव साहा इंद्रशाह मंडावी

बस्तर संभाग की 12 सीटें
पहले चरण में ही बस्तर संभाग की 12 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें से सभी सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. इस इलाके की अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, चित्रकोट, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, कोन्टा पर सबकी नजरे बनी रहेंगी. यहां से बीजेपी के विक्रम उसेंडी, नीलकंठ टेकाम, किरण सिंह देव, सोयम मुका समेत कांग्रेस के सवित्री मंडावी, मोहन मरकाम, दीपक बैज, कवासी लखमा की किस्मत की फैसला होना है.




बस्तर (ST)
विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
अंतागढ़ (ST) विक्रम उसेंडी रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर (ST) गौतम उइके सवित्री मंडावी
कांकेर (ST) आशाराम नेताम शंकर ध्रुवे
केशकाल (ST) नीलकंठ टेकाम संतराम नेताम
कोंडागांव (ST) लता उसेंडी मोहन लाल मरकाम
नारायणपुर (ST) केदार कश्यप चंदन कश्यप
बस्तर (ST) मनिराम कश्यप लखेश्वर बघेल
जगदलपुर किरण सिंह देव जितिन जायसवाल
चित्रकोट (ST) विनायक गोयल दीपक बैज
दन्तेवाड़ा (ST) चेतराम अटामी छविन्द्र महेंद्र कर्मा
बीजापुर (ST) महेश गागड़ा विक्रम मंडावी
कोन्टा (ST) सोयम मुका कवासी लखमा

 

अभी क्या है सीटों का गणित
बता दें बस्तर संभाग की 12 सीटों में से सभी 12 पर कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि, इसमें से 11 पर ही 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को वापस अपने खाते में हासिल कर ली थी. इसके के साथ दुर्ग संभाग की 8 सीटों में से एक पर ही बीजेपी का कब्जा है. जबकि, एक सीट पर JCCJ के प्रत्याशी को जीत मिली थी.

हल्दी के इस उपाय से दनादन भर जाएगी तिजोरी

Trending news