Ashoknagar Chunav Result: अशोकनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है. कांग्रेस के हरीबाबू राव 8373 वोट से जीत गए हैं. भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी हार गए हैं. हरीबाबू को 86180 कुल वोट मिले, जबकि जजपाल सिंह को 77807 वोट मिले. जजपाल सिंह 2018 विधानसभा चुनाव और 2020 उपचुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, उन्होंने 2018 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
Trending Photos
Ashoknagar Vidhan Sabha Result: अशोकनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है. कांग्रेस के हरीबाबू राव 8373 वोट से जीत गए हैं. भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी हार गए हैं. हरीबाबू को 86180 कुल वोट मिले, जबकि जजपाल सिंह को 77807 वोट मिले. जजपाल सिंह 2018 विधानसभा चुनाव और 2020 उपचुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, उन्होंने 2018 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
2020 उपचुनाव में जयपाल सिंह 14,630 वोटों के मार्जिन से जीते थे. उन्होंने कांग्रेस की आशा दोहारे को हराया था. 2018 चुनाव में जज्जी ने लड्डू राम कोरी को 9,730 वोटों से हराया था. अशोकनगर विधानसभा सीट पर कुल 78.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
अशोकनगर सीट का राजनीतिक इतिहास
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में तीन विधानसभा सीट अशोकनगर,(Ashoknagar) चंदेरी (Chanderi) और मुंगावली ( Mungavali)आती है. अशोकनगर सीट 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खाते में आई थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे जिस वजह से यहां उपचुनाव हुआ था.