CG Election Result: आरंग में मंत्री डॉ. शिव डहरिया हारे चुनाव! गुरु खुशवंत साहेब जीते
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1985769

CG Election Result: आरंग में मंत्री डॉ. शिव डहरिया हारे चुनाव! गुरु खुशवंत साहेब जीते

Arang Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: सतनामी समुदाय के गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग में मंत्री डॉ. शिवदहरिया को 16,000 से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की.

Arang  Vidhan Sabha Seat Election Result 2023

Arang  Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: आरंग विधानसभा से सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब ने जीत हासिल की है. उन्होंने मंत्री डॉ. शिवडहरिया को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. ज़ी मीडिया ने गुरु खुशवंत साहब से खास बातचीत की. जिसमें खुशवंत ने कहा कि युवाओं को धोखा देने वाली सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है. युवाओं के साथ-साथ जनता ने भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट किया. खुशवंत ने विधायक होने के नाते युवाओं और क्षेत्र के लोगों के हित में काम करने की बात कही है.

 

बता दें कि आरंग की बात करें तो इसे छत्तीसगढ़ का "मंदिरों का शहर" भी कहा जाता है. आरंग में कई प्राचीन जैन और हिंदू मंदिर हैं. यहां की राजनीति की बात करें तो आरंग विधानसभा सीट पर जनता बदलाव करती है. एक बार फिर यहां पर बदलाव हुआ है. चुनाव हारने वाले  कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक शिव डहरिया, भूपेश सरकार में मंत्री थे. जबकि बीजेपी ने गुरु खुशवंत साहेब को मैदान में उतारा था.

Arang  Vidhan Sabha Seat Election Result 2008

2008 में, कांग्रेस के  गुरु रुद्र कुमार की जीत हुई थी. उन्हें चुनाव में 34,655 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के संजय ढीधी 33,318 वोट हासिल कर करीबी मुकाबला हार गए थे.

Arang  Vidhan Sabha Seat Election Result 2013

2013 में, भाजपा ने वापसी की और नवीन मार्कंडेय ने 59,067 पाकर जीत हासिल की, उन्होंने कांग्रेस के रुद्र कुमार गुरु को हराया. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 45,293 वोट मिले थे.

Arang  Vidhan Sabha Seat Election Result 2018

हालांकि, 2018 के चुनाव में इस सीट पर फिर बदलाव हुआ. इस सीट पर कांग्रेस के डॉ. शिवकुमार डहरिया शानदार जनादेश मिला. वो 69,900 वोटों के साथ विजयी हुए. वहीं, भाजपा के संजय ढीढी (sanjay dhidhi) को 44,823 वोट मिले और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार संजय चेलक को 27,903 वोट मिले थे.

Trending news