कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने वार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. राहुल केवल एक सांसद हैं. प्रदर्शन के नाम पर हिंसा हो रही है.प्रदर्शन में आगजनी की गई. राहुल कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं.
12:05 PM
ईडी दफ्तर पर राहुल गांधी के पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ का उग्र प्रदर्शन जारी है. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाए हैं. एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया.
12:03 PM
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है. ईडी के ऑफिस में ये पूछताछ हो रही है. वहीं, सरकार के विरोध में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
11:37 AM
11:17 AM
देश में 5G इंटरनेट सर्विस जल्द शुरू होगी. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए व्यापार करने की लागत को कम करने के लिए आईएमटी/5जी स्पेक्ट्रम उपायों की नीलामी को मंजूरी दी. 5जी सेवाओं को जल्द ही शुरू किया जाएगा. 4जी से लगभग 10 गुना तेज 72 गीगाहर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की 20 साल की अवधि के लिए नीलामी की जाएगी.
10:40 AM
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज फिर ईडी के सामने पेशी है. राहुल कुछ देर में ईडी के ऑफिस पहुंचेंगे, लेकिन उससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
10:37 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है. राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है. जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है. जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए.
10:37 AM
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शिवसेना हिस्सा ले रही है. शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक दोपहर करीब 3 बजे नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होगी. इसके लिए देसाई नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
09:29 AM
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) आज दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होगी. आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आप इस मुद्दे पर विचार करेगी.
08:46 AM
देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 8,822 नए मामले सामने आए हैं. 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है.
08:26 AM
जम्मू और कश्मीर के बारामूला में NIA ने सरकारी कर्मचारी के ठिकाने पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी लोअर झेलम बिजली परियोजना से जुड़ा हुआ है.
08:24 AM
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. वह मुंबई के अपने घर से निकल लिए हैं.
07:52 AM
सुरक्षाबलों ने लिया बैंंक मैनेजर की हत्या का बदला
सुरक्षाबलों ने कुलगाम में आतंकियों का निशाना बने राजस्थान के बैंक मैनेजर की हत्या का बदला ले लिया है. जवानों ने शोपियां मुठभेड़ में आतंकी को ढेर कर दिया है. ये आतंकी बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था.
07:28 AM
पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मोहाली जा रही है. पंजाब पुलिस को बिश्नोई का 7 दिन का रिमांड मिला है.
06:37 AM
जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से सदस्यता रद्द, शासन ने जारी किया आदेश
जितेंद्र सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड से सदस्यता रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश में इस बारे में सूचना दी गई है. जितेंद्र त्यागी इस्लाम मजहब को त्यागकर सनातन धर्म में वापसी करने से पहले शिया वक्फ बोर्ड के मेंबर थे. वे 21 वोट लेकर इसके चुनाव में विजयी हुए थे. जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी करीब 15 साल तक शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चैयरमैन रह चुके हैं.
06:28 AM
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से आज शुरू होगी पंजाब पुलिस की पूछताछ
पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में वांछित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मानसा पहुंच चुकी है. उसका मानसा के जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया. उसे आज जिले की लोकल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. उसके बाद उससे हत्याकांड के बारे में पूछताछ शुरू होगी. इस पूछताछ में पंजाब पुलिस की SIT के अलावा कई सीनियर पुलिस अफसर भी शामिल हो सकते हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.