Karnataka Election 2023 Voting Live: कर्नाटक में आज असेंबली चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहां पर 224 सीटों के लिए कुल 2615 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ी टक्कर मानी जा रही है.
Trending Photos
Karnataka Assembly Election 2023 Live Updates: कर्नाटक में कई दिनों तक चले प्रचार अभियान के बाद आज असेंबली चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव के बाद 13 मई को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनने वाली है. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के फेवर में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम बासवराज बोम्मई समेत ने आखिर वक्त तक प्रचार किया. वहीं कांग्रेस और जेडीएस (JDS) ने भी चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी.