Advertisement
trendingPhotos2564502
photoDetails1hindi

भारत रत्न से लेकर स्मारकों तक... पलटवार करते हुए अमित शाह ने खोद डाला कांग्रेस का इतिहास

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वह सपने में भी संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान नहीं कर सकते. कांग्रेस के आरोपों के जवाब में शाह खुद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने चले आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में आंबेडकर पर दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उनका इस्तीफा मांगने पर भी कटाक्ष किया. शाह ने कहा, 'कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई.' पढ़‍िए, अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 5 बड़े अपडेट.

पहले अमित शाह ने अपने बयान पर दी सफाई

1/5
पहले अमित शाह ने अपने बयान पर दी सफाई

शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही बयान पर मचे विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, 'जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष होते हैं, तो हर मुद्दे पर लोगों का, दलों का और वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है. मगर संसद जैसे देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक फोरम में जब चर्चा होती है, तब इसमें एक बात कॉमन होती है कि बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए.'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने का प्रयास किया है, ये अत्यंत निंदनीय है और मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं. ये इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने संविधान पर, संविधान की रचना के मूल्यों पर और जब-जब कांग्रेस या भाजपा का शासन रहा, तब शासन ने संविधान के मूल्यों का किस तरह से मूल्यांकन, संरक्षण और संवर्धन किया, इस पर तथ्यों और अनेक उदाहरण के साथ भाजपा के वक्ताओं ने विषय रखे.'

फिर शाह ने शुरू कर दी कांग्रेस की 'धुलाई'

2/5
फिर शाह ने शुरू कर दी कांग्रेस की 'धुलाई'

शाह ने कहा, '...जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब आंबेडकर का विरोध किया. किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की... जहां तक भारत रत्न देने की बात है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है. नेहरू जी ने 1955 में खुद को भारत रत्न दिया, इंदिरा गांधी ने 1971 में खुद को भारत रत्न दिया और बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित सरकार थी... आंबेडकर के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है...'

शाह ने बताया कांग्रेस का इतिहास

3/5
शाह ने बताया कांग्रेस का इतिहास

अमित शाह ने कहा, '...एक सर्वदलीय मंत्रिमंडल पहली देश की कैबिनेट बनी जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर भी सदस्य थे, नेहरू जी प्रधानमंत्री थे. नेहरू जी की किताब 'सेलेक्टेड वर्क्स ऑफ जवाहरलाल नेहरू' में एक और उल्लेख आता है. नेहरू जी के आश्वासन के बावजूद भीम राव आंबेडकर को कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया... एक ओर कांग्रेस पार्टी है. जब तक कांग्रेस सत्ता में रही बाबा साहेब आंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना.'

उन्होंने कहा, 'जहां-जहां विपक्ष की सरकारें आती गईं, स्मारक बनते गए. भाजपा की सरकारों ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पंचतीर्थ का विकास किया, मध्य प्रदेश में महू, लंदन में डॉ॰ भीमराव रामजी आंबेडकर स्मारक, नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र के मुंबई में चैत्रभूमि का विकास करने का काम भाजपा की सरकारों ने किया. 19 नवंबर 2015 को पीएम मोदी ने आंबेडकर जी के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया...'

गृह मंत्री ने कहा, '...जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जिन्होंने जब तक सत्ता में रहे बाबा साहेब को भारत रत्न मिलने नहीं दिया, जब तक सत्ता पर रहे आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं वो लोग आज बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर भ्रांतियां फैलाना चाहते हैं.'

मल्लिकार्जुन खरगे को अमित शाह का जवाब

4/5
मल्लिकार्जुन खरगे को अमित शाह का जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को ही कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाह का बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री को बाबासाहेब के प्रति श्रद्धा है तो उन्हें यह कदम उठाना चाहिए. खरगे ने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह की गलती नहीं है क्योंकि जिस स्कूल में पढ़े हैं वहां यही पढ़ाया जाता है.

शाह ने खरगे पर पलटवार करते हुए कहा, "मैं कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे जी को भी कहना चाहता हूं, खरगे साहब आपका तो कम से कम दायित्व बनता है क्योंकि आप उस वर्ग से आते हैं जिस वर्ग के लिए बाबा साहेब आंबेडकर ने पूरा जीवन समर्पित किया... मुझे बड़ा दुख है कि आप भी राहुल गांधी के दबाव में इसमें शामिल हुए हैं.'

शाह ने कहा, 'खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. अगर इससे उन्हें खुशी होती तो मैं इस्तीफा दे देता, लेकिन इससे उनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी क्योंकि उन्हें अगले 15 साल तक उसी स्थान (विपक्ष में) पर बैठना पड़ेगा.'

शाह के बयान पर मचा विवाद क्या है?

5/5
शाह के बयान पर मचा विवाद क्या है?

कांग्रेस ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर.... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.'

बुधवार शाम को शाह ने कहा, '...राज्यसभा में मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया... पहले उन्होंने पीएम मोदी के भी एडिटेड बयानों को सार्वजनिक किया. चुनाव जब चल रहा था तब मेरे बयानों को AI का उपयोग कर एडिट किया गया और पूरे देश में इसे प्रसारित करने का घृणित कार्य किया गया और आज आंबेडकर जी के लिए मेरी बात को तोड़-मरोड़कर वे पेश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्टता के साथ कहना चाहता हूं, मीडिया से अपील भी करता हूं कि मेरा पूरा बयान जनता के सामने रखिए. मैं उस पार्टी से आता हूं जो कभी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकती. पहले जनसंघ और फिर भाजपा ने हमेशा आंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने का प्रयास किया है... आरक्षण को और मजबूत करने का काम भाजपा ने किया है.'

शाह के साथ बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़