Advertisement
trendingPhotos2614541
photoDetails1hindi

9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्‍यादा...

Amazon River: दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी अमेजन पर आज तक कोई पुल नहीं बना है. जबकि यह नदी 9 देशों से होकर गुजरती है और यह ताजे पानी की दुनिया की सबसे बड़ी नदी है.

1/5

Amazon River in which continent: अमेजन नदी दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में बहती है. अमेजन नदी पेरू की एंडीज पर्वतमाला से निकलती है और अटलांटिक महासागर में मिलती है. इस बीच अमेजन नदी ब्राजील, बोलिविया, पेरू, इक्वेडोर, कोलंबिया, वेनेजुएला, गयाना, फ्रेंच गयाना और सूरीनाम से होकर गुजरती है.

ताजे पानी की दुनिया की सबसे बड़ी नदी

2/5
ताजे पानी की दुनिया की सबसे बड़ी नदी

अमेजन नदी ताजे पानी की दुनिया की सबसे बड़ी नदी है और 9 देशों से गुजरते हुए लाखों लोगों की प्‍यास बुझाती है. इसके दोनों ओर घने जंगल हैं. इसके दो किनारों की मिट्टी बेहद नरम है.

अमेजन नदी की लंबाई और चौड़ाई

3/5
अमेजन नदी की लंबाई और चौड़ाई

एमेजन नदी की लंबाई 6,400 किमी है और कई जगह इसकी चौड़ाई आश्‍चर्यजनक रूप से 11 किलोमीटर से भी ज्‍यादा है और कुछ जगहों पर समुद्र से ज्‍यादा चौड़ी और बिना आर-पार वाली दिखाई देती है. नदी की इतनी ज्‍यादा चौड़ाई भी इस पर पुल बनाने में बड़ी चुनौती है.

...इ‍सलिए नहीं बन पाया अमेजन नदी पर पुल

4/5
...इ‍सलिए नहीं बन पाया अमेजन नदी पर पुल

9 देशों से गुजरने के बाद भी अमेजन नदी पर पुल ना बन पाने के पीछे कई कारण हैं. अमेजन नदी के किनारों की मिट्टी का बेहद नरम होना, बहुत ज्‍यादा चौड़ाई, घने जंगल, बाढ़ के मैदान और बाढ़ के बाद नदी का बार-बार रास्‍ता बदल जाना. ये ऐसी चुनौतियां हैं, जिनको यदि पार करके पुल बना भी लें तो बहुत महंगा पड़ेगा.

पुल की जरूरत भी नहीं

5/5
पुल की जरूरत भी नहीं

जाहिर है यदि अमेजन नदी पर पुल बनाना बेहद जरूरी होता तो अ‍त्‍यधिक खर्च और सारी चुनौतियों के बाद भी पुल बनाया जाता. लेकिन सच कहें तो अमेजन नदी पर ब्रिज बनाने की इतनी जरूरत भी नहीं पड़ी क्‍योंकि इस नदी का ज्‍यादातर हिस्‍सा कम आबादी वाले इलाकों से गुजरता है. वहीं पानी के लिए पाइपलाइन बिछा दी जाती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़