Live Breaking News: पंजाब में अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
Advertisement
trendingNow11890669

Live Breaking News: पंजाब में अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

Breaking News 28 September: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए. यहां पल-पल का अपडेट जानिए.

Live Breaking News: पंजाब में अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
LIVE Blog

Breaking News Live Update: मुंबई (Mumbai) समेत देशभर में आज गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की विदाई हो रही है. मुंबई समेत देशभर में कई जगह विसर्जन किया जाएगा. पुलिस ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. तमिलनाडु के गवर्नर ने सनातन का विरोध करने वालों जमकर निशाना साधा है. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने उदयनिधि स्टालिन का नाम लिए बिना कहा कि सनातन का विरोधी दरअसल राष्ट्र विरोधी हैं और वो देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. आरएन रवि ने कहा कि सनातन अविनाशी है और उसे कोई मिटा नहीं सकता. भारत सनातन धर्म की उपज. एक और विभाजन बर्दाश्त नहीं'. वहीं, ठाकुरों पर RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) की कविता पर बवाल जारी है. RJD विधायक चेतन आनंद ने कहा कि ठाकुरों के बारे में कुछ भी बोलना ठीक नहीं है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

28 September 2023
22:32 PM

अकाली नेता की गोली मारकर हत्या

पंजाब के होशियारपुर में अकाली नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. होशियारपुर से 15 किमी दूर मेगोवाल गंजियां में अकाली नेता और दो बार के सरपंच सुरजीत सिंह अंखी की  गुरुवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांववाले उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अकाली नेता के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

19:17 PM

नीदरलैंड में फायरिंग, कई के मरने की आशंका

नीदरलैंड में मिलिट्री ड्रेस पहने एक हथियारबंद शख्स ने  ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है. इस बंदूकधारी शख्स ने रॉटरडैम में एक घर और एक हेल्थ सेंटर में बीमार बच्चों से भरी क्लास के अंदर गोलीबारी की. 32 साल के इस संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले उसने एक घर पर गोलीबारी की, उसके बाद इरास्मस मेडिकल सेंटर में जाकर फायरिंग की.

 

19:13 PM
उज्जैन रेप केस में आई बड़ी खबर

इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा, आज हम क्राइम सीन को रीक्रिएट करने और लड़की द्वारा पहने गए कपड़े बरामद करने के लिए मौके पर पहुंचे. मौका पाकर भरत सोनी ने भागने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. इस दौरान वह गिर गया. सीमेंट सड़क पर गिरने से उसके हाथ और पैर में चोटें आई हैं.

16:50 PM

एशियन पेंट्स के को-फाउंटर सूर्यकांत दानी का निधन

चर्चित पेंट ब्रांड एशियन पेंट्स के को-फाउंडर अश्विन सूर्यकांत दानी का गुरुवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. साल 1998 से लेकर 2009 तकत वह कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे. 

16:46 PM

कीर्ति नगर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने बढ़ई लोगों से मुलाकात की. इसके बाद राहुल ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मज़बूती और खूबसूरती तराशने में माहिर. काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.

 

15:34 PM

चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार से मिले लालू यादव

बिहार में नीतीश कुमार के लेकर चर्चा गरम है. राजनीतिक विश्लेषक तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या नीतीश फिर से पलटी मारेंगे. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात की है. बताया जा रहा है सीट शेयरिंग के मुद्दों पर बातचीत चल रही है.

14:27 PM

सुखपाल खैरा का गंभीर आरोप

पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा ने कहा कि इसी आरोप में हाईकोर्ट से मुझे बेल हुई है. भगवंत मान सुन लो राज हमेशा नहीं रहता. तुम एक दिन भी जेल में नहीं रह पाओगे. सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. मुझे झूठा केस बनाकर फंसाया गया.

14:00 PM

Rajasthan Assembly Election 2023: Chunav से पहले BJP की अहम बैठक

13:45 PM

Sukhpal Khaira मामले को लेकर Punjab Sarkar का बड़ा बयान, 'ड्रग्स तस्करी केस में मिले अहम सबूत'

13:27 PM

अशरफ का साला सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद का साला सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार हो गया है. उसपर एक लाख रुपये का इनाम था. सद्दाम, उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी है. हत्या के बाद से वह फरार था.

13:03 PM

राजस्थान के सीकर में बवाल

राजस्थान के सीकर में नाबालिग की रेप के बाद हत्या कर दी गई. बच्ची को इंसाफ दिलाने की मांग पर परिजन अड़े हैं. कुएं से बच्ची का शव बरामद हुआ था. पुलिस इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

12:34 PM

अब राजस्थान में भी 'MP फॉर्मूला'

अब राजस्थान में भी 'MP फॉर्मूला' पर बीजेपी काम करेगी. बीजेपी सांसदों को विधानसभा का टिकट देगी. सूत्रों के मुताबिक, जयपुर में हुई बैठक इस पर फैसला ले लिया गया है.

12:20 PM

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

एमपी में अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के साथ काम किया और हमारी रणनीति पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) है, उससे मुझे उम्मीदें हैं कि अगर हम पीडीए को लेकर एमपी में काम करेंगे तो मेरा मानना ​​है कि हम राज्य में एक बड़ा बदलाव देख सकते हैं. बीजेपी ने यहां वर्षों तक शासन किया है लेकिन क्या मध्य प्रदेश ने प्रगति की?

12:20 PM

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

एमपी में अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के साथ काम किया और हमारी रणनीति पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) है, उससे मुझे उम्मीदें हैं कि अगर हम पीडीए को लेकर एमपी में काम करेंगे तो मेरा मानना ​​है कि हम राज्य में एक बड़ा बदलाव देख सकते हैं. बीजेपी ने यहां वर्षों तक शासन किया है लेकिन क्या मध्य प्रदेश ने प्रगति की?

12:00 PM

Ujjain Case: 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में SIT Team का गठन, अब तक 3 आरोपी हिरासत में

11:26 AM

कोटा में यूपी के छात्र ने की खुदकुशी

कोचिंग हब माने जाने वाले राजस्थान के कोटा में यूपी के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है. जान देने का कारण पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

11:12 AM

उज्जैन: हिरासत में लिए गए 5 संदिग्ध

उज्जैन दरिंदगी मामले में पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी ऑटो ड्राइवर भी हिरासत में है.

10:45 AM

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने जीता एक और Gold Medal, 10 मीटर शूटिंग में जीता मेडल

10:25 AM

Russia Vs Ukraine War Update: Donetsk में एक बार फिर रूस की बमबारी! कई घर तबाह, एक शख्स ज़ख़्मी!

09:58 AM

हिजबुल के आतंकी की हत्या

पाकिस्तान में हिजबुल के खूंखार आतंकी जियाउर्रहमान की हत्या कर दी गई है. कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है.

09:30 AM

Uzbekistan Explosion: Tashkent में Airport के पास ज़ोरदार धमाका! पूरी राजधानी दहल उठी

09:00 AM

Asian Games 2023: भारत के हाथ एक और मेडल, Roshibina Devi ने Wushu में जीता Silver

08:35 AM

ताशकंद में बड़ा धमाका

उज्बेकिस्तान के ताशकंद में बड़ा धमाका हुआ है. इसकी वजह से एयरपोर्ट के पास आग लग गई है. जोरदार धमाके से राजधानी दहल गई है.

08:19 AM

भारत ने जीता एक और गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है.

07:53 AM

कांग्रेस MLA सुखपाल खैरा गिरफ्तार

पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को अरेस्ट कर लिया गया है. ड्रग्‍स मामले में चंडीगढ़ से उनकी गिरफ्तारी हुई.

07:27 AM

पंजाब में रेल रोको आंदोलन की शुरुआत

पंजाब में आज से 3 दिन तक रेल रोको आंदोलन चलेगा. पंजाब में 12 जगहों पर रेल रोकी जाएगी. मोगा जिले में मोगा, होशियारपुर में होशियारपुर, गुरदासपुर में गुरदासपुर और बटाला, जालंधर में जालंधर कैंट, तरनतारन में तरनतारन, संगरूर में सुनाम, पटियाला में नाभा, फिरोजपुर में बस्ती टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा में रामपुरा, अमृतसर में देवीदासपुरा में ट्रैक जाम किए जाएंगे. पंजाब में रेल का सफर करने वाले यात्रियों को तीन दिन तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

07:20 AM

Delhi Fire News: Mukherjee Nagar के Girls Hostel में भीषण अग्निकांड! करीब 35 लड़कियों को बचाया गया

07:10 AM

RN Ravi on Sanatan: Tamil Nadu के Governor का सनातन विरोधियों पर प्रहार! Udhayanidhi पर साधा निशाना

06:50 AM

क्या ट्रूडो के प्लेन में कोकीन था ? Justin Trudeau को ड्रग्स पसंद है?

06:35 AM

Ganesh Visarjan 2023: आज गणपति बप्पा की विदाई का दिन! Mumbai में करीब 73 जगहों पर विसर्जन

06:34 AM

प्रियंका फूलपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

प्रियंका गांधी के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर जारी कर इसकी मांग की है.

06:12 AM

LIVE TV

06:10 AM

मुखर्जी नगर में लगी भीषण आग

दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लगी. 35 लड़कियों की जान बचाई गई. वहीं, असम के तिनसुकिया में 7 सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद 30 घर जल गए.

06:04 AM

गणपति बप्पा का विसर्जन आज

गणपति बप्पा की विदाई का दिन आज है. मुंबई समेत देशभर में कई जगह विसर्जन होगा. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

06:01 AM

गोल्डी बरार को लेकर बड़ा खुलासा

आतंकवादी गोल्डी बरार को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है जिसके मुताबिक गोल्डी ने भारतीय अधिकारियों से बचने के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया में शरण मांगी है.

Trending news