Live Breaking News: विमान दुर्घटना में वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow11842947

Live Breaking News: विमान दुर्घटना में वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

Breaking News Latest Update of 27 August: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

Live Breaking News: विमान दुर्घटना में वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा
LIVE Blog

Breaking News Live Update: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में शोभायात्रा को लेकर तनाव बढ़ गया है. नूंह के संवेदनशील हालात को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है. साथ ही नूंह के सभी स्कूल, कॉलेज और बैंक 28 अगस्त को बंद रहेंगे. हालांकि, हिंदू संगठनों ने कहा है कि उन्हें शोभायात्रा के लिए प्रशासन की इजाजत की जरूरत नहीं है. बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी आज B20 समिट को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि G20 के महत्वपूर्ण समूहों में से एक है B20, जिसका उद्देश्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

27 August 2023
19:26 PM

सागर में दलित की पीट-पीटकर हत्या, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

19:25 PM

चंद्रयान-3 की सफलता पर PM Modi ने सुनाई ये खास कविता

19:23 PM

Romania के गैस स्टेशन में जबरदस्त धमाका, दहल गई राजधानी Bucharest

18:37 PM

ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह में कैसी हैं तैयारियां

'शोभा यात्रा' से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि हमने स्कूलों, कॉलेजों और बैंकों को 28 अगस्त को बंद रखने का निर्देश दिया है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.

18:31 PM

गाजियाबाद में रेप की घटना

गाजियाबाद के पॉश इलाके क्रॉसिंग रिपब्लिक की हाई राइज सोसायटी में फीमेल गार्ड के साथ रेप की घटना सामने आई है. सोसायटी में तैनात सुपरवाइजर और दो अन्य गार्डों पर महिला गार्ड से गैंग रेप और मारपीट करने का आरोप लगा है. गार्ड को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

17:27 PM

विमान दुर्घटना में वैगनर चीफ प्रिगोझिन के मौत की पुष्टि

रूस की विमानन एजेंसी ने उन 10 लोगों के नामों की लिस्ट जारी की है जिनकी मौत मॉस्को विमान दुर्घटना में हुई थी. इस लिस्ट में प्रिगोझिन और उनके राइट हैंड कहे जाने वाले दिमित्री उत्किन का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुर्घटना स्थल से बरामद शवों की पहचान के लिए उनका DNA टेस्ट किया गया था. इससे ही प्रिगोझिन की पहचान हो पाई.

16:21 PM

जिला नूंह में डी.एल.एड. की परीक्षा स्थगित

नूंह में माहौल को देखते हुए 28 अगस्त हो होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है.

16:20 PM

104वें Episode में PM Modi बोले, '23 August को दुनिया ने इतिहास रचा'

16:19 PM

Rajasthan में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

16:18 PM

Chandrayaan-3 की कामयाबी पर ISRO ने दी Good News!

15:44 PM

ब्रजमंडल यात्रा पर राकेश टिकैत के तीखे बोल

नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर ब्रजमंडल यात्रा निकली तो किसान भी अपनी यात्रा निकालेंगे. गौरतलब है कि नूंह में निकलने वाली यात्रा को लेकर प्रसाशन अलर्ट पर है.

15:36 PM

रोमानिया की राजधानी में जबरदस्त धमाका

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में एक जबरदस्त धमाका हुआ है. इसकी वजह से एक शख्स की मौत हो गई और करीब 57 लोगों के घायल होने की खबर है.

15:30 PM

मुंबई के सांताक्रूज में भीषण हादसा

आर्थिक राजधानी मुंबई के होटल गैलेक्सी में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग भीषण आग की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं.

14:23 PM

Muzaffarnagar School News: नफरत की पाठशाला, बच्चे को जड़ा तमाचा! स्कूल में हिन्दू-मुसलमान क्यों?

14:05 PM

TOP News: PM Modi के 'मन की बात' कार्यक्रम, आएगा 104वां एपिसोड

13:46 PM

नॉर्थ 24 परगना में मृतकों की संख्या बढ़ी

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. उनका इलाज अस्पताल में जारी है.

13:25 PM

Mann Ki Baat के 104वें Episode का आज होगा प्रसारण, Chandrayaan-3 की सफलता का ज़िक्र करेंगे PM Modi

13:10 PM

World Athletics Championship 2023: आज पुरुषों के Javeline Throw का Final, Neeraj Chopra होंगे शामिल

12:48 PM

सागर में दलित की पीट-पीटकर हत्या

एमपी के सागर में दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. मृतक की मां के साथ बदसलूकी का भी आरोप है.

12:32 PM

बी-20 समिट में पीएम मोदी का संबोधन

बी-20 समिट में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है. आपदा और संकट सब कुछ सिखाकर जाते हैं. कोरोना ने हर समाज को एक सबक दिया. आपसी विश्वास पर निवेश जरूरी है.

12:11 PM

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में विस्फोट

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.

11:50 AM

B20 Summit 2023 को संबोधित करेंगे PM Modi, आर्थिक विकास को बढ़ावा देना उद्देश्य | BREAKING NEWS

11:21 AM

भद्रकाली मंदिर पहुंचे ISRO चीफ

चंद्रयान की सफलता के बाद ISRO चीफ एस. सोमनाथ आज तिरुवनंतपुरम के भद्रकाली मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

11:07 AM

Chandrayaan 3: PM ने वैज्ञानिकों को कौन सा नया चैलेंज दिया? अंतरिक्ष में 'अगस्त क्रांति' को सैल्यूट

10:46 AM

PM मोदी थोड़ी देर में करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में 'मन की बात' करेंगे. आज मन की बात का 104वां एपिसोड प्रसारित होगा.

10:16 AM

मदुरै ट्रेन हादसे की होगी जांच

तमिलनाडु के मदुरै में हुए ट्रेन हादसे की वैधानिक जांच होगी. शनिवार को यहां ट्रेन के कोच में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी.

10:01 AM

Delhi Loot News: Narela में चलती Bike पर लूट की वारदात, Lift मांगने वाले ने मारा चाक़ू | BREAKING

09:43 AM
09:22 AM

नूंह शोभायात्रा पर सीएम खट्टर की अपील

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में शोभायात्रा नहीं निकालने की अपील की है. सीएम खट्टर ने कहा कि अपने लोकल मंदिर में पूजा करें. शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं है.

09:05 AM

Haryana के Nuh में Shobha Yatra को लेकर तनाव बढ़ा! धारा 144 लागू और Internet Sewa भी रहेगी बंद

08:59 AM

मुजफ्फरनगर में शिक्षा के मंदिर में किसने लगाए 'धर्म' के थप्पड़?

08:38 AM

नीरज चोपड़ा आज रच सकते हैं इतिहास

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल जीत कर नीरज चोपड़ा आज इतिहास रच सकते हैं. पिछली बार गोल्ड से चूकने की भरपाई कर सकते हैं. हंगरी के बुडापेस्ट पर आज सबकी नजर रहेगी.

08:25 AM

चांद पर भारत के वैज्ञानिक सामर्थ्य का शंखनाद, पीढ़ियों को प्रेरणा देगी Chandrayaan-3 की सफ़लता

08:05 AM

Chandrayaan: चंद्रयान-2 के चिन्ह वो बना तिरंगा प्वाइंट, जहां चंद्रयान-3 के निशान वो 'शिव प्वाइंट'

07:48 AM

B20 समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आज B20 समिट को संबोधित करेंगे. आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर पीएम मोदी बात कर सकते हैं. आज मन की बात के 107वें एपिसोड का भी प्रसारण होगा.

07:35 AM

Delhi Loot News: Narela में चलती Bike पर लूट की वारदात, Lift मांगने वाले ने मारा चाक़ू | BREAKING

07:20 AM

Jammu Kashmir Student Beaten: Kathua में Black Board पर 'Jai Shree Ram' लिखने पर छात्र की पिटाई

07:00 AM

नितिन देसाई सुसाइड में Edelweiss पर 'चार्जशीट', लोन कंपनी के 'वसूली गैंग' का 'हिसाब' करो

06:43 AM

साइकिल से चांद तक पहुंचने वाले को ISRO कहते हैं, ISRO की Inspiring Story

06:25 AM

World News: अफ्रीका की गुलामी का समय खत्‍म, क्या अफ्रीका फ्रांस का युद्ध खत्म हो चुका है?

06:08 AM

बाइक पर लिफ्ट देना पड़ा भारी

दिल्ली के नरेला में बाइक पर लिफ्ट देना पड़ा भारी पड़ गया. मदद मांगने वाले ने चलती बाइक पर चाकू घोंप कर लूट लिया. घायल बाइक सवार अस्पताल में भर्ती है.

06:05 AM

प्रज्ञान का चांद पर मूनवॉक

चांद पर प्रज्ञान के मूनवॉक का इसरो ने नया वीडियो जारी किया है. मिशन चंद्रयान-3 के अब तक दो उद्देश्यों को पूरा करने का दावा किया जा रहा है. दूसरी तरफ लैंडिंग पॉइंट का नाम शिवशक्ति रखने पर सियासत जारी है.

06:03 AM

नूंह में फिर निकाली जाएगी शोभायात्रा

सावन के आखिरी सोमवार को हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा निकालने पर हिंदूवादी संगठन अड़े हैं. VHP के रुख को देख प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगाई. 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा के साथ ही बल्क SMS पर रोक रहेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news