देर रात JNU में AISA और SFI समेत लेफ्ट छात्रों ने प्रदर्शन किया. बता दें कि बीबीसी की विवादित और प्रतिबंधित डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर ये हंगामा शुरू हुआ था जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
19:13 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के NCC कैडेट्स का वीडियो वायरल
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें NCC कैडेट्स नारा लगाते दिखाई दे रहे हैं. एसपी सिटी अलीगढ़ कुलदीप सिंह गुणावत ने कहा है कि वीडियो संज्ञान में आते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
18:51 PM
सिपाही टोला इलाके में कथित तौर पर फहराया गया पाकिस्तानी झंडा
बिहार में पूर्णिया जिले के मधुबनी के सिपाही टोला में कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना सामने आई है. SHO पवन चौधरी ने कहा है कि फिलहाल झंडे को उतार लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
17:04 PM
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों की मांग है कि कैंपस में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग कराई जाए.
16:36 PM
अटारी-वाघा बॉर्डर पर सैनिकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
अटारी और वाघा बॉर्डर पर सैनिकों ने शक्ति और साहस का प्रदर्शन किया. जिसे देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में आमजन इकट्ठा हुए हैं.
15:28 PM
भारत बायोटेक बनाई वैक्सीन
भारत बायोटेक द्वारा देश में बनाई गई iNCOVACC वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मिलकर लॉन्च किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस वैक्सीन को बनाने का लक्ष्य है कि देश और विश्व स्वस्थ रहे.
15:12 PM
आनंद कुमार को पद्म श्री सम्मान
पद्म श्री की लिस्ट में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का नाम भी शामिल है. इस सम्मान के लिए उन्होंने देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद दिया.
15:10 PM
सपा नेता का बीजेपी पर तंज
समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर एक बार फिर करारा तंज किया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से नहीं बल्कि भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. यह भाजपा की घटिया सोच को दिखाता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.