BREAKING NEWS LIVE: प्रदूषण के कोहराम के बीच पार्किंग के लिए देने होंगे दोगुने चार्ज, NDMC का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow11956508

BREAKING NEWS LIVE: प्रदूषण के कोहराम के बीच पार्किंग के लिए देने होंगे दोगुने चार्ज, NDMC का बड़ा फैसला

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

BREAKING NEWS LIVE: प्रदूषण के कोहराम के बीच पार्किंग के लिए देने होंगे दोगुने चार्ज, NDMC का बड़ा फैसला
LIVE Blog

Breaking News Latest Update of 13th November: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

13 November 2023
22:21 PM

पार्किंग शुल्क हुआ दोगुना 

निजी वाहनों के लिए अब पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनडीएमसी ने यह फैसला लिया है. यह व्यवस्था 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी.

20:39 PM

कैमरन से मिले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की. जयशंकर ने कैमरन को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और सामरिक साझेदारी पर बात की. दोनों नेताओं के बीच वेस्ट एशिया की स्थिति, यूक्रेन-रूस युद्ध और इंडो-पैसिफिक पर चर्चा की. 

20:32 PM

14-15 को पीएम मोदी जाएंगे झारखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड का दौरा करेंगे. वे बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलीहातू स्थित पैतृक गांव जाएंगे. ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे. जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी पीएम किसान के तहत 18000 करोड़ की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे.  

16:49 PM

म्यांमार की एयरस्ट्राइक

भारत-म्यांमार सीमा के करीब विद्रोहियों के गढ़ों पर म्यांमार ने एयरस्ट्राइक की है, जिसके बाद मिजोरम में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

12:59 PM

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर पलटवार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है और कहा है कि पीएम पहले बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई करें. उसके बाद हमारी बात करें. भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी को रमन सिंह और हिमंत बिस्वा सरमा पर कार्रवाई करें. वो पहले अजित पवार पर कार्रवाई करें.

12:43 PM

हैदराबाद में आग का तांडव, झुलसने से 9 लोगों की मौत

हैदराबाद के नामपल्ली के बाजार घाट इलाके में एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है. तेलंगाना पुलिस के एडीजीपी विक्रम सिंह मान ने एक गोदाम में रखे केमिकल में आग लगने के बाद भीषण रूप ले लिया. हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग केमिकल की वजह से लगी थी, इस वजह से इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कत आई.

12:25 PM

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार चला चली की बेला है. कांग्रेस सरकार कुछ दिनों की ही खेला है. कांग्रेस पहले चरण में पस्त और दूसरे चरण में अस्त. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का काउंट डाउन शुरू हो गया है, जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है उनकी विदाई का समय आ गया है.

11:15 AM

लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात सतीश कुमार सिंह नामक इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मानस नगर कॉलोनी की है, जहां पीएसी 4th बटालियन में नियुक्त इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या हुई है. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

10:54 AM

हैदराबाद में आयकर विभाग का एक्शन, 15 स्थानों पर चल रही छापेमारी

आयकर विभाग की टीम हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इनकम टैक्स की रेड किस मामले में की जा रही है. बताया जा रहा है कि 15 स्थानों पर छापेमारी चल रही है.

10:39 AM
दिल्ली के किस इलाके में कितना AQI
 
राजधानी दिल्ली में सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग स्टेशन में AQI 500 के पार दर्ज की गई है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक, दिल्ली के ITO में 500 दर्ज किया गया है. आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI 449 दर्ज किया गया है. आरके पुरम में 500 पहुंच गया है. लोधी रोड, जहां बीते दिन AQI 70 से नीचे दर्ज किया गया था, वहां का AQI अब 500 के पास दर्ज किया जा रहा है. वहीं, आनंद विहार का AQI 488 दर्ज किया गया है. दिवाली के अगले ही दिन प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. पूरी दिल्ली को एक बार फिर धुंध के चादर ने ढक दिया है.
 
दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी एक्यूआई एक बार फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. नोएडा का रियल टाइम AQI 488 के पास दर्ज किया गया है. गुरुग्राम में AQI 413 दर्ज किया गया है. गाजियाबाद में 414 दर्ज किया गया है.
10:20 AM

प्रदूषण को लेकर आज केजरीवाल सरकार करेगी समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली में प्रदूषण को लेकर समीक्षा की जाएगी. बता दें कि दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है.

09:57 AM

एमपी, छत्तीसगढ़ में नेताओं की आज ताबड़तोड़ रैलियां

विधानसभा चुनाव को लेकर आज (13 नवंबर) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज तीन रैलियां हैं तो तो गृहमंत्री अमित शाह की चार रैलियां होंगी. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे. महासमुंद और मुंगेली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 11 बजे मुंगेली विधानसभा में गांव जमकुही में आम सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे. 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर इंदौर के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी के नीमच और हरदा में तो श्यापुर में पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ जनसभा करेंगे.

09:36 AM

20 मीटर हटाया गया मलबा; 40 मीटर अब भी बाकी

उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों से पुलिस प्रशासन की टीम ने संपर्क किया है. मजदूरों को पाइप से खाने की सामग्री पहुंचाई जा रही है. मजदूरों ने प्रशासन से कहा कि खाना नहीं, ऑक्सीजन की सप्लाई करें. बताया जा रहा है कि टनल के अंदर 60 मीटर तक मलबा फैला हुआ है, जिसमें से अभी तक 20 मीटर से मलबा हटाया गया है और तकरीबन 40 मीटर मलबा हटाना अभी बाकी है.

09:16 AM

उत्तरकाशी में फंसे हैं 40 मजदूर

हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. उत्तरकाशी जिले के डीएम ने सभी अ​धिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी ही. डीएम अ​भिषेक रूहेला ने जनपद के सभी अ​धिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सभी अ​धिकारियों से तत्काल अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटने और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहने के निर्देश ​दिए गए हैं. सुरंग में फंसे मजदूर विभिन्न राज्यों के हैं. इनमें उत्तराखंड के अलावा झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा के मजदूर हैं. जानकारी के अनुसार, फंसने वाले मजदूरों में उत्तराखंड के कोटद्वार और पिथौराढ़ के दो मजदूर हैं. इसके अलावा झारखंड के 15, उत्तरप्रदेश के 8, बिहार के 4, ओडिशा के पांच, प​श्चिम बंगाल के 3, असम के 2 और हिमाचल प्रदेश का 1 मजदूर शामिल हैं.

08:51 AM

15 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार 9वीं जीत है. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद टीम इंडिया का सामना अब 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा.

08:26 AM

नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो के तेवर

भारत की कार्रवाई से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम पड़ गए हैं. ट्रूडो ने कहा है कि फिलहाल भारत के साथ कनाडा का झगड़ा नही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो रचनात्मक तरीके से काम करना चाहते हैं.

08:05 AM

देवबंद में आज उलेमा-ए-हिंद की अहम बैठक

सहारनपुर के देवबंद में आज उलेमा-ए-हिंद की अहम बैठक होगी. 17 जिलों के 1700 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुस्लिम समाज के बेहतरी के मुद्दों पर चर्चा होगी.

07:45 AM

उत्तरकाशी में टनल के अंदर फंसे 36 मजदूर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी धंसने टनल के अंदर 36 मजदूर फंसे हुए हैं. मज़दूरों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर जारी रहा. ऑल वेदर रोड पर टूटी निर्माणाधीन टनल, जिसके बाद 36 अंदर फंस गए.

07:24 AM

दिवाली के मौके देश के कई शहरों में आग की घटना

दिवाली के मौके पर देश के कई शहरों में आग लगने की घटना सामने आई है. दिल्ली, मुंबई, पुणे, नवसारी, अहमदाबाद, चेन्नई, पश्चिम बंगाल समेत कई शहरों में आग लगने की घटना सामने आई है. दिल्ली में तिलक नगर मार्केट में आग लग गई. मुंबई में बैंक के ऊपरी मंज़िल पर आग लग गई. वहीं, पुणे और नवसारी में कबाड़ के गोदाम जल गए. अहमदाबाद में कूड़े के ढेर में आग लग गई. चेन्नई में साईं बाबा मंदिर भी आग की चपेट में आ गया. जबकि, पश्चिम बंगाल में कपड़ों की दुकान जल गई.

07:10 AM

दिल्ली में फिर गंभीर स्तर में AQI

दिवाली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए. आसमान देर रात तक आतिशबाजी से गूंजता रहा. इसके बाद प्रदूषण का स्तर एक बार फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. लोगों के पटाखे जलाने की वजह से कुछ ही घंटे में AQI 250 तक पहुंच गया. इसके साथ ही कई इलाकों में छाई धुंध की चादर छा गई.

06:59 AM

देशभर में धूम-धाम से मनाई गई दिवाली

देशभर में रविवार को धूम-धाम से दिवाली मनाई गई. कश्मीर से कन्याकुमारी तक रौशनी में डूबी इमारतें नजर आईं. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तीतल में 75 साल बाद दिवाली मनाई गई. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी हिंदुओं ने दिवाली मनाई. इसके साथ ही कई अन्य देशों में भी लोगों ने दिवाली मनाई.

06:50 AM

इजराइली सेना ने गाजा के शिफा अस्पताल में 300 लीटर ईंधन पहुंचाया

हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायली सेना ने गाजा के शिफा अस्पताल में चिकित्सा उद्देश्यों के लिए 300 लीटर ईंधन पहुंचाया है. इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि उनके सैनिकों ने शिफा अस्पताल में 300 लीटर ईंधन पहुंचाया है, लेकिन, हमास ने अस्पताल को ईंधन लेने से मना किया है. बता दें कि हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय हफ्तों से चेतावनी दे रहा है कि उसके अस्पतालों में ईंधन खत्म हो रहा है. आईडीएफ का यह भी कहना है कि यदि ऐसा है, तो वे अस्पताल को ईंधन लेने से क्यों रोकेंगे?

Trending news