Exclusive: लॉरेंस के B गैंग का होगा खात्मा! गुरुग्राम जेल में बैठे गैंगस्टर ने अमेरिका से लेकर दिल्ली तक बिछाए तार
Advertisement
trendingNow12494659

Exclusive: लॉरेंस के B गैंग का होगा खात्मा! गुरुग्राम जेल में बैठे गैंगस्टर ने अमेरिका से लेकर दिल्ली तक बिछाए तार

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक के बाद एक हस्तियों की हत्याओं की जिम्मेदारी लेता आ रहा है. लेकिन अब खबर आ रही है कि अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए गुरुग्राम जेल में बैठे एक और गैंगस्टर ने अमेरिका से लेकर दिल्ली तक तार बिछा लिए हैं. 

Exclusive: लॉरेंस के B गैंग का होगा खात्मा! गुरुग्राम जेल में बैठे गैंगस्टर ने अमेरिका से लेकर दिल्ली तक बिछाए तार

Lawrence Bishnoi: कई बड़ी हस्तियों के कत्ल की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खात्मे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि जेल में बैठे लारेंस बिश्नोई के जानी दुश्मन ने बिश्नोई एंड कंपनी को ठिकाने लगाने का बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. लॉरेंस का सबसे बड़ा दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म करने का पूरा प्लान जांच एजेंसियों के हाथ लग चुका है. सिद्दू मुसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सिद्दू की हत्या का बदला लेने का ऐलान भी किया था.

गुरुग्राम में कैद है कौशल चौधरी:

थाईलैंड से डिपोर्ट करके भारत लाया गया गैंगस्टर कौशल चौधरी फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है. कौशल चौधरी गुरुग्राम का रहने वाला है इस पर हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. NIA कौशल चौधरी पर शिकंजा कस चुकी है और कई बार इसके इसके गैंग के ठिकाने पर रेड भी हो चुकी है. जेल में बंद गैंगस्टर चौधरी भी जानता है कि अगर उसने लारेंस बिश्नोई को नहीं मारा तो वो एक दिन खुद मारा जाएगा. इसलिए कौशल चौधरी ने अपना गैंग चुप-चाप सालों तक नए सिरे से खड़ा किया और इसी प्लान के तहत उसने अपने खास मेंबर पवन शौकीन को अमेरिका भेजा है. साथ ही खुद को और मजबूत बनाने के लिए एक्सटॉर्शन जैसे काम शुरू कर दिए. जिसके तहत दिल्ली के रानीबाग में हुई गोली बारी की घटना भी पेश आई थी. यहां बिजनेसमैन से 15 करोड़ रुपये मांगे गए थे. 

'रानीबाग' के दो शूटर गिरफ्तार:

दिल्ली के रानीबाग में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी 22 वर्षीय बिलाल अंसारी और 21 वर्षीय शुहेब के रूप में हुई है. उन्होंने जांच में खुलासा किया है कि उन्हें अमेरिका से फायरिंग के निर्देश मिले थे. भारत से फरार होकर अमेरिका जाने वाले पवन शौकीन के इशारे पर उन्होंने कारोबारी के घर पर गोलियां बरसाईं थी. पवन शौकीन फिलहाल अमेरिका के कैलिफोर्निया में बैठा हुआ है और उसी ने दोनों शूटरों को दिल्ली में बिज़नसमैन के घर की रेकी करके फायरिंग करने का ऑर्डर दिया था. फायरिंग के बाद बिजनेसमैन से 15 करोड़ रुपए मांगे गए थे. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ये पैसे देने के लिए तैयार भी था. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका में बैठा पवन शौकीन गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के इशारे पर काम करता है.

कौशल चौधरी भी लॉरेंस हिट लिस्ट में:

हालांकि सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि  लारेंस बिश्नोई भी कौशल चौधरी की जान का दुश्मन है और हर हाल में उसे मारना चाहता है.  कहा जा रहा है कि लारेंस बिश्नोई ये ठीक से जानता है कि उसके गैंग को अगर कोई चैलेंज दे सकता है और पलटवार कर सकता है तो है कौशल चौधरी है, क्योंकि कौशल चौधरी के पास भी लारेंस बिश्नोई की तरह बड़ी तादात में शूटर्स हैं नेटवर्क है और खूब पैसा भी है. लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने पूछताछ में खुलासा भी किया था कि उसकी हिट लिस्ट में कौशल चौधरी है लारेंस की हिट लिस्ट में है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news