पीएम मोदी सुन रहे थे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने याद दिलाया भारत का एहसान
Advertisement
trendingNow12616519

पीएम मोदी सुन रहे थे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने याद दिलाया भारत का एहसान

Republic Day 2025: इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो पीएम मोदी के सामने बोलते- बोलते भावुक हो गए और बताने लगे कि भारत ने उनके देश पर क्या उपकार किया है. उन्होंने भारत की तारीफ में कई बातें कहीं. 

पीएम मोदी सुन रहे थे, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने याद दिलाया भारत का एहसान

Indonesia President Prabowo Subianto: चेहरे पर प्रसन्नता, लफ्जों में भावुकता और भारत के प्रति सम्मान...26 जनवरी से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने पीएम मोदी के साथ नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने भारत के पहले गणतंत्र दिवस को भी याद किया और कहा कि इंडोनेशिया गणराज्य का दूतावास भारत सरकार द्वारा दान की गई भूमि पर है. प्रबोवो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. 

देश की आजादी के बाद पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष के लिए भारत ने मजबूती साथ उनके देश का साथ दिया था. इस दौरान भारत ने मेडिकल, आर्थिक सपोर्ट भी किया. दोनों देशों में एक मजबूत दोस्ती है. इसके लिए उन्होंने भारत का एहसान भी जताया और कहा कि मैं भारत की खुशहाली और सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही ये बताया कि पहली बार इंडोनेशिया की सैन्य टुकड़ी ने देश से बाहर परेड में हिस्सा लिया. 

इससे पहले कहा कि मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं. आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार तथा मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई. हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की. हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं. मैंने अपनी टीम को विनियमन को तेज करने, नौकरशाही को कम करने और भारत-इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं."

इसके अलावा प्रबोवो सुबियांटो ने कहा,  हम ब्रिक्स में हमारी प्रमुख सदस्यता का समर्थन करने के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहते हैं. हम आश्वस्त हैं कि यह सहयोग वैश्विक स्थिरता और क्षेत्रीय सहयोग के लिए फायदेमंद होगा. व्यापार, निवेश, पर्यटन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, सुरक्षा, सहयोग, डिजिटल, एआई, आईटी और ऊर्जा के क्षेत्रों में हमारी चर्चाओं में, हम इस सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए. मैं भारतीय उद्योग के कई नेताओं के साथ बहुत सफल और अच्छी चर्चा करके भी बहुत प्रसन्न हूं. हम प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सहायता के लिए भी धन्यवाद देते हैं. हम आपके कार्यक्रमों का अध्ययन करते हैं, हम तकनीकी टीमें भेजते हैं और अब हम कई कार्यक्रमों को लागू कर रहे हैं जो हमारे लिए अच्छे उदाहरण रहे हैं और हम आपके अनुभव से सीखना चाहेंगे.

 

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया मुख्य अतिथि था. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इंडोनेशिया हमारे 76वें गणतंत्र दिवस के जश्न का हिस्सा है. रक्षा क्षेत्र में समन्वय को बेहतर बनाने के लिए हम विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखलाओं में हाथ मिलाएंगे. हम समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और कट्टरपंथ से मुक्ति पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news